नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली पर लाया गया अध्यादेश मुख्य एजेंडा होगा और इसमें कांग्रेस से अपना रूख साफ करने के लिए कहा जाएगा। केजरीवाल ने पत्रकारों से आज कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पटना में होने वाली बैठक में सभी राजनीतिक दल पहुंचेंगे। इस बैठक का पहला एजेंडा केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली पर लाया गया अध्यादेश होगा। केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली के अंदर जनतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि बैठक में संविधान लेकर जाऊंगा और सभी राजनीतिक दलों को समझाऊंगा कि AAP यह न समझें कि दिल्ली आधा राज्य है, इसलिए केंद्र दिल्ली पर आध्यादेश लेकर आया है। यह अध्यादेश तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब समेत किसी भी राज्य में आ सकता है। केंद्र सरकार अगर इसी तरह का अध्यादेश लाती है। तो पूर्ण राज्यों के अंदर भी समवर्ती सूची के जितने भी विषय हैं, उनको खत्म कर सकती है। समवर्ती सूची के अंदर बिजली और शिक्षा समेत कई विषय हैं, जिनको पूर्ण राज्यों के अंदर दिल्ली की तरह ही अध्यादेश लाकर खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पटना में 23 जून को होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश का मुद्दा छाया रहेगा। इसमें कांग्रेस से अध्यादेश पर अपना रूख साफ करने के लिए कहा जाएगा। (वार्ता)