उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के आज पहली बोर्ड की बैठक को लेकर प्रशासन और बोर्ड के लोगों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया। नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि आज 3 बजे से बोर्ड की बैठक होनी है। जिसकी सूचना सभासद और अध्यक्ष को दे दी गई है। जैसा कि आज सोनौली नगर पंचायत की पहली बोर्ड की बैठक 11:30 होनी थी। जिसकी सूचना 2 दिन पहले ही सभी सभासद और चेयरमैन को दी गई थी। किंतु आज बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का जनपद के कोल्हुई बाजार में आगमन और जनसभा के कारण सांसद ,विधायक जहां डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में चले गए वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव की भी ड्यूटी लगा दी गई। जिसके कारण आदर्श नगर पंचायत सोनौली के आज के होने वाले बोर्ड की बैठक में वह उपस्थित नहीं हो सके।
अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने कहा कि आज बोर्ड की बैठक के लिए 3:00 बजे की सूचना दी गई है। यादव ने यह भी कहा कि धारा 94 के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी के उपस्थिति के बिना कोई भी बैठक विधि मान्य नहीं है। बोर्ड बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों की पहचान मेरे द्वारा की जाती है उनका सिग्नेचर रजिस्टर में दर्ज किए जाते हैं। इसके बाद बोर्ड की बैठक प्रारंभ होती है। मेरे अनुपस्थिति के कारण ऐसा कुछ भी नहीं हो सका। इस संबंध में चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने कहा कि अधिशासी अधिकारी अपने तमाम जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जिसके कारण वह बैठक में उपस्थित नहीं हुए। हम लोगों ने बैठक कर तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया और प्रस्ताव भी लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत प्रमुख सचिव नगर विकास व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी।