लखनऊ। डिजिटल युग और सोशल मीडिया के दौर में पेड प्रमोशन व ऑनलाइन ब्रांडिंग का बिज़नेस काफी जोर पकड़ रहा है, लेकिन इस बढ़ते ट्रेंड के जरिये लोगों के साथ फ्रॉड करने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ताजा मामला इंदौर शहर का है, जहां एक सोशल एक्टिविस्ट अतुल मलिकराम के साथ, पर्सनल ब्रांडिंग के नाम पर पांच हजार रुपये की ठगी की बात सामने आई है। दरअसल, पंजाब के जीरकपुर (112, ग्लोबल बिज़नेस पार्क,जीरकपुर) स्थित एक ऑनलाइन प्रमोशन कंपनी ‘डील्स इन लीडस्’ ने पर्सनल ब्रांडिंग के लिए अतुल मलिकराम से पांच हजार रुपये एडवांस लिए, लेकिन पैसे मिलने के बाद से कंपनी के लोगों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया।
अब इस बात को लगभग एक महीना होने को है, लेकिन कंपनी की तरफ से अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस पर अतुल मलिकराम का कहना है कि यदि कंपनी की तरफ से पैसे संबंधी कोई उचित जानकारी नहीं दी जाती है तो वह सख्त कानूनी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ेंगे और ऐसे गिरोहों का पर्दाफास करने में शासन प्रशासन की मदद करेंगे, जो ब्रांडिंग के नाम पर पैसे लूटने का काम कर रहे हैं।
मलिकराम के मुताबिक, आज देश में जागरूक लोगों के साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड बड़ी निडरता के साथ होने लगे हैं, ऐसे में आम नागरिक जो अपने किसी छोटे व्यवसाय या अन्य के लिए ऐसी कंपनियों का सहारा लेते हैं, उनके साथ धोखाधड़ी होने की संभावनाएं और अधिक बढ़ जाती हैं, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि ऐसी ऑनलाइन प्रमोशन वाली कंपनियों की विश्वसनीयता की पुख्ता जांच हो, और दोषी पाए जाने पर जरुरी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाए।