1920 हॉरर ऑफ द हर्ट अब तक के मेरे फ़िल्मी कैरियर की सबसे बड़ी फ़िल्म है,

लखनऊ। महेश भट्ट प्रोडक्शन की फ़िल्म 1920 हॉरर ऑफ द हर्ट आज ग्लोबली रिलीज़ हो चुकी है। फ़िल्म को हर तरफ शानदार ओपनिंग मिली है। इस फ़िल्म के पीआर पार्टनर बनने के बाद एक अलग तरह की सुखद अनुभूति हुई है। इस फ़िल्म ने पीआरओ के तौर पर अलग अलग तरह के चैलेन्ज दिए और उन्हें निभाते हुए अच्छा भी लगा। महेश भट्ट प्रोडक्शन की फ़िल्म करना अपनेआप में ही बड़ी बात होती है, और उसमें भी आपकी जिम्मेवारी बढ़ जाती है जब आपको महेश भट्ट प्रोडक्शन की किसी फिल्म का प्रोमोशन का काम मिलता है।

वैसे तो हमने बॉलीवुड की अनेकों फिल्मों का पीआर किया लेकिन जो बात इस 1920 हॉरर ऑफ द हर्ट को करते हुए समझ मे आई, वो किसी अन्य फ़िल्म को करते समय नहीं। इस बड़ी जिम्मेवारी को सौंपने के लिए महेश भट्ट, विक्रम भट्ट, निर्देशक के तौर पर पहली फ़िल्म कर रही कृष्ना भट्ट  का बहुत बहुत धन्यवाद जो इनलोगों ने हमारे पीआरशिप पर भरोसा किया। मैं विशेष तौर पर आनंद पंडित जी, राहुल दुबे जी, एल जीएफ स्टूडियो, राकेश जुनेजा, रमेश व्यास, दिलीप सोनी व संजय सिंह जी को धन्यवाद करना चाहूंगा।

मैं स्पेशली दिलीप सोनी व संजय सिंह को हृदयतल की गहराईओं से धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि इनकी वज़ह से मुझे आज इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लव यू संजय सिंह भाई  आपको जो आपने मेरे ऊपर भरोसा करके इस फ़िल्म के मीडिया पार्टनर की जिम्मेवारी सौंपी।

Entertainment

द साबरमती रिपोर्टः समाज, राजनीति और मीडिया का सच

संजय तिवारी विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स से भी दमदार कॉन्टेंट परोसने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब सभी के सामने है। अद्भुत और रोंगटे खड़े करने वाला सच। कथित मेन स्ट्रीम नेशनल मीडिया का चेहरा भी बहुत अच्छे से बेनकाब हो गया है। 2014 के बाद देश में गोदी मीडिया जैसी गालीनुमा कुछ गंदा […]

Read More
Entertainment

जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!

मुंबई। डंकी का असली मतलब क्या है? इसका अर्थ है गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा, जिसके जरिए लोग अपने देश से बाहर निकलने के लिए दुनिया भर की सरहदों को पार करते हैं। यह उन अनकहे सपनों और कोशिशों का आईना है जिसे लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपनाते हैं। ट्रैवल […]

Read More
Entertainment

आईफा रॉक्स 2024: आईफा फेस्टिवल 2024 का शानदार समापन  

मुंबई। आईफा रॉक्स 2024 में आईफा फेस्टिवल का समापन अद्भुत रहा। अबू धाबी के यास आइलैंड पर संगीत, ग्लैमर और स्टार पॉवर ने चार चाँद लगा दिए। भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियाँ इस फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिससे आईफा की वैश्विक पहचान और भी अधिक मजबूत हो गई। इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी सिद्धांत […]

Read More