सुमित मोहन श्रीवास्तव
महराजगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत फरेंदा तहसील क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत फरेंदा, बृजमनगंज व धानी तथा नगर पंचायत आनंदनगर एवं बृजमनगंज के कुल 71 हिंदू मुस्लिम जोड़े वैवाहिक बंधन में सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के प्रांगण में एक दूजे के हुए जिसमें क्षेत्र पंचायत फरेंदा से छह ,धानी से 35 ,एवं बृजमनगंज से 30 दूल्हा दुल्हन द्वारा विवाह किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सभी वैवाहिक दाम्पत्य को उनके भविष्य के सुखमय जीवन की शुभ कामनाएं आशीर्वाद देते हुए कहा की भविष्य उनकी पूजी है उसे संभाल कर रखे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा, ADO समाज कल्याण महाराजगंज महेंद्र प्रसाद सहित तीनों ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय, सच्चिदानंद शुक्ला एवं एके शुक्ला, ए डी ओ पंचायत विरेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फरेंदा तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाकों एवं दोनों नगर पंचायत के 71 हिंदू मुस्लिम जोड़ो ने शनिवार को विवाह एवं निकाह किया। जहां पंडित शिव शंभू पांडे ने विवाह कराया वहीं मुस्लिम जोड़ों को मौलवी मोहम्मद मोद्दीन ने निकाह कराया। जिसमें बृजमनगंज ब्लॉक मे छह मुस्लिम एवं फरेंदा ब्लॉक से एक मुस्लिम जोड़ा रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सभी आए हुए जोड़े को आशीर्वाद दिया एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक लाभ गरीबों को मिले इसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया। इस दौरान हनुमान प्रसाद, कुंज बिहारी निषाद , विनय तिवारी अमरमणि पासवान अरविंद, विष्णु देव तिवारी ,अंकित श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने किया।