मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि ‘बिग बॉस’ शो ने दर्शकों को स्मार्ट बना दिया है। वर्ष 2022 में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। लेकिन इस बार बिग बॉस ओटीटी दो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।
सलमान खान ने दर्शकों को स्मार्ट बनाने का क्रेडिट ‘बिग बॉस’ शो को दिया है। सलमान ने कहा कि दर्शक शो के ड्रामा, फाइट्स और एंटरटेनमेंट का भरपूर आनंद लेते हैं, वहीं वे वास्तविक भावनाओं और दिखावे के बीच के अंतर को अच्छे से समझते है। बिग बॉस ने दर्शकों को स्मार्ट बना दिया है!बिग बॉस पूरी तरह से रियल है-अच्छा या बुरा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसका फैसला दर्शकों को करना है। शो में बने रहने के लिए आपको 100 प्रतिशत रियल होना होगा। ऑडियंस ड्रामा और फाइट को एन्जॉय करते हैं, लेकिन फेक लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी समझदार हैं। (वार्ता)