नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि महाराष्ट्र में वैध रूप से चुनी हुई नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और पाप की उपज से बनी ऐसी सरकार है जिसने ED का भय दिखाकर सत्ता कब्जाने का काम किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र की ताजा राजनीतिक स्थिति पर ट्वीट कर कहा कि BJP का ‘डर्टी ट्रिक्स विभाग’ महाराष्ट्र में यह सब काम कर रहा है। यह वैध रूप से चुनी हुई सरकार नहीं है, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय-ED की शक्ति का इस्तेमाल कर सत्ता हथियाने वाली सरकार है। महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार और पाप की उपज है। जनता ने महाराष्ट्र के गद्दार, भ्रष्ट और समझौतावादी नेताओं को अच्छी तरह से पहचान लिया है और अगले चुनाव में सबको सबक सिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जून को भ्रष्टाचार को लेकर बात की थी जिससे प्रतीत होता है कि उन्होंने ‘वॉशिंग मशीन’ चालू कर दी है और BJP सरकार में शामिल हुए नेता शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब निर्मल हो गए हैं। कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने इस घटनाक्रम के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से बात कर उन्हें अपना समर्थन दिया है।
इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि यह साफ है कि BJP की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। आज महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए नेताओं में से कई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। ED, CBI और इनकम टैक्स के अधिकारी उनके पीछे पड़े थे। अब उन सभी को क्लीन चिट मिल गई है। महाराष्ट्र को भजपा के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस अपनी कोशिशें और तेज़ करेगी। (वार्ता)