लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या

  • शक्ति नगर में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज
  • किसी करीबियों पर गहराया शक
  • घटनास्थल से कुछ दूर तक पहुंचा खोजी कुत्ता
  • गाजीपुर थानाक्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर


लखनऊ। नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित शक्ति नगर में बुधवार को दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला को घर में घुसकर कत्ल कर दिया और घर में रखे कीमती सामान लूट ले गए। वारदात का शक किसी करीबी पर गहरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

गाजीपुर थानाक्षेत्र शक्ति नगर स्थित एफ एम अपार्टमेंट में वसीम अहमद अपनी 60 वर्षीय पत्नी नफीस फातिमा के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को वसीम की पत्नी नफीस फातिमा घर पर थीं कि करीब डेढ बजे दिन में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में लगी बेल बजाया। घंटी बजने के बाद नफीस फातिमा ने दरवाजा खोला कि बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि जबतक वह कुछ समझ पातीं कि बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर मौत की नींद सुलाने के बाद घर में रखा कीमती सामान लूट ले गए। बताया जा रहा है कि इस सनसनीखेज मामले की जानकारी उस समय हुई जब डॉक्टर जांच के लिए नफीस फातिमा का खून लेने गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि इस मामले कातिलों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही क़ातिल पकड़ लिए जाएंगे।

,,, सुरक्षित नहीं बुजुर्ग महिलाएं,,,

राजधानी लखनऊ में बुजुर्ग महफूज़ नहीं हैं। पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा की कवायद तो कई बार शुरू की, लेकिन चंद दिनों बाद योजनाएं फाइलों में दबकर रह गईं। यही कारण है कि उनके साथ एक के बाद एक हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। गाजीपुर थानाक्षेत्र के शक्ति नगर में बुजुर्ग महिला नफीस फातिमा की हत्या ने एक बार फिर बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे किसी करीबी का हाथ मान रही है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लखनऊ में अपने घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्ग महफूज़ नहीं हैं।

Central UP

आज से नहीं कई दशक पहले से यूपी खाकी वर्दी रही सवालों के घेरे में

मानवाधिकार का निर्देश पुलिस के ठेंगे पर, कोई आदेश नहीं मानती पुलिस खत्म होने लगा पुलिसिया इकबाल, कई बार जनाक्रोश भी पड़ता है भारी दलित अमन गौतम, मोहित पांडेय या फिर वीरेंद्र कांड ये सिर्फ बानगी भर ए अहमद सौदागर लखनऊ। हाईटेक पुलिसिंग का डंका बजाने वाली मित्र पुलिस भले ही खुद को सफाई देती […]

Read More
Central UP

पुलिस डाल-डाल और हत्यारे पात-पात, एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिले कातिल

चिनहट क्षेत्र में कारोबारी फरीद अनवर हत्याकांड का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट में छह दिन पहले गला कसकर कारोबारी फरीद अनवर का कत्ल करने वालों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। दबिश के पहले ही संदेह के दायरे में आए हत्यारे ठिकाने बदल दे रहे हैं। एसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और […]

Read More
Central UP

सनसनी: किशोरी की गला कसकर हत्या, इंदिरा नहर किनारे पड़ा मिला शव

रेप के हत्या किए जाने की आंशका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोसाईगंज क्षेत्र में रविवार से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका […]

Read More