नेपाल पुलिस का नया कारनामा
उमेश तिवारी
महराजगंज । नेपाल के बेलहिया कस्टम ने राजस्थान के कार मालिक के खिलाफ कार चोरी का केस दर्ज किया है। कार को सीज कर पच्चीस लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया है। इस कार्रवाई से नौतनवां व्यापार मंडल व भारत-नेपाल मैत्री संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताया है। बताते चलें कि राजस्थान से चार मित्र अपने कार से बीरगंज बार्डर से 30 जून को नेपाल सीमा में प्रवेश किया था। वहां किसी ने कस्टम पेपर लेने के लिए नहीं कहा। एक जुलाई को चारों मित्र कार से काठमांडू पहुंचे।
वहां किसी से कस्टम पेपर बनवाने का सुझाव दिया। इस पर युवक काठमांडू एयरपोर्ट स्थित कस्टम कार्यालय पहुंचे। वहां के अफसरों ने बेलहिया कस्टम कार्यालय जाकर पेपर बनवाने का निर्देश दिया। काठमांडू से बेलहिया आते समय नेपाल की वालिंग पुलिस ने कस्टम का कागजात नही मिलने पर चारों कार सवार को एक दिन थाना में बंद कर दिया।
गाड़ी मालिक सहित कार को बेलहिया कस्टम कार्यालय भेज दिया। गाड़ी में बैठे तीन साथी नागेंद्र यादव, अजित यादव और रवि यादव निवासी अलवर राजस्थान को छोड़ दिया। बेलहिया कस्टम ने गाड़ी मालिक नरेन्द्र सिंह निवासी डींग थाना भरतपुर के खिलाफ उनकी गाड़ी चोरी कर नेपाल लाने के आरोप में केस दर्ज किया। गाड़ी छोड़ने के लिए पचीस लाख रूपए का जुर्माना भरने को कहा। कार को सीज भी कर दिया। नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई पर बार्डर पर विरोध जताया जा रहा है।