भतीजे ने मारी बाजी

डॉ दिलीप अग्निहोत्री


होनहार शिष्य पर गुरु को गर्व होता है। लेकिन कई कई बार शिष्य सीखे हुए दांव से गुरु को ही पछाड़ देता है। अजित पवार ने ऐसा ही दांव चला। वह शारद पावर के भतीजे ही नहीं सर्वाधिक होनहार शिष्य भी रहे हैं। पिछली बार अजित गच्चा खा गए थे। इस बार पूरी तैयारी से दांव चला। आज के शक्ति परीक्षण में चाचा से हिसाब चुकता कर दिया। यह शरद पवार का चालीस साल पुराना दांव था। उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनका भतीजा उन्हीं पर यह दांव आजमा देगा। भतीजा भी क्या करता। चाचा ने अपनी पुत्री को उत्तराधिकारी बना दिया था। जबकि शरद की पाठशाला के वह सबसे होनहार शिष्य थे। बाल ठाकरे ने भी यही गलती की थी। पुत्र के मुकाबले उनका भतीजा ज्यादा तेज था। लेकिन उत्तराधिकारी अपने पुत्री को बना दिया। उद्धव ठाकरे और शारद पवार ने मिलकर महा आघाड़ी सरकार बनाई थी। इन दोनों को एक जैसी क़ीमत चुकानी पड़ रही है।

शिवसेना एक नाथ शिंदे की हो गई। NCP भी शायद अब अजित पवार के हिस्से में आयेगी। तिरपन में से पैंतीस विधायक अजित पवार की बैठक में शामिल हुए। आठ में से पांच एमएलसी भी इस बैठक में पहुंचे। अजित पवार गुट ने बयालीस से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है। शरद पवार ने भी वाई बी चह्वाण सेंटर में बैंठक की। बताया जाता है कि शरद पवार की इस बैठक में करीब चौदह विधायक और दो एमएलसी पहुंचे। अजित ने कहा कि NCP के सभी विधायक हमारे साथ हैं। आज कुछ विधायक मेरी बैठक में नहीं पहुंच पाए। कुछ को हमने वाई बी चह्वाण सेंटर में शरद पवार की बैठक में भेज दिया है, लेकिन सारे विधायक हमारे संपर्क में हैं।

दल-बदल कानून से बचने के लिए छत्तीस विधायकों का समर्थन चाहिए। प्रतीत होता है कि अजित यह आंकड़ा पार कर लेंगे। अजित पवार ने NCP पर अपना दावा ठोक दिया है। उन्होंने पार्टी के चुनाव चिह्न पर भी अपना दावा किया है। अजित ने  कहा कि बीजेपी में नेता पचहत्तर साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। शारद पवार को भी विश्राम करना चाहिए। अजित ने यह भी कहा कि शरद पवार हमारे देवता हैं हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं। 1978 में शरद पवार ने अपने गुरु के इशारे पर कांग्रेस यू से खुद को अलग कर लिया और जनता पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई। शरद पवार राज्‍य के सबसे युवा मुख्‍यमंत्री बने। बाद में यशवंत राव पाटिल भी शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए।

Central UP Health Raj Dharm UP

अटल स्वास्थ्य मेले में चेतना डेंटल सेंटर की धूम

पहले दिन किया करीब 150 मरीजों का दंत परीक्षण इंट्रा ओरल मशीन से की गई मरीजों के दांतों की स्कैनिंग मरीजों को मुफ्त में वितरित की गई दवाएं और टूथपेस्ट लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिलकुशा लॉन में लगे दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ में चेतना डेंटल […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुम्भ को लेकर प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों भी की जा रहीं तैयारियां

CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी स्थलों पर किया जा रहा मूलभूत सुविधाओं का विकास यातायात, आवास, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा प्रबंधन जैसी सुविधाओं पर है फोकस अयोध्या में राम मंदिर परिसर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में की जाएगी विशेष व्यवस्था महाकुम्भनगर । सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ को लेकर […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

देश के पर्यटन का ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश

रंग लाई धार्मिक पर्यटन के विस्तार की योगी सरकार की नीतियां CM की दूरदर्शी सोच से यूपी बना पर्यटकों के लिए दुनिया का पांचवां सबसे पसंदीदा स्थल योगी सरकार के कार्यकाल में 200 करोड़ पर्यटकों ने किया यूपी का दीदार राम मंदिर के उद्धाटन के बाद अयोध्या ने तोड़ा रिकार्ड, महाकुंभ में टूटेगा रिकार्ड  लखनऊ। […]

Read More