- अमावा जंगल में ख़ून से लथपथ मिली लाश
- एक आरोपी हिरासत में अन्य की तलाश
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बहू बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। बंथरा थानाक्षेत्र में सोमवार को सरोजनीनगर के नादरगंज से इंटरव्यू देने निकली एक युवती की उसी का दुपट्टा मुंह में ठूंस कर फिर किसी भारी वस्तु से वारकर हत्या कर दी गई और शव अमावा जंगल में फेंक दिया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस संदेह के आधार पर एक आटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है जल्द ही क़ातिल पकड़ लिए जाएंगे। किसी तरह की कोई घटना न हो सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकसी का दावा कर रही थी और हत्यारों ने एक युवती को मौत की नींद सुला दिया।
बताया जा रहा है कि सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित गहरू गांव निवासी युवती घर से इंटरव्यू देने के लिए नादरगंज के लिए निकली थी। मृतका के भाई के मुताबिक वह सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकलने के बाद वह घर नहीं पहुंची। घंटों तलाशने के बाद उसका खून से लथपथ शव बंथरा थानाक्षेत्र स्थित अमावा जंगल पड़ा मिला। दुपट्टा मुंह में ठूंसकर फिर किसी भारी वस्तु से वारकर हत्या की गई। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने से उसकी हाथापाई भी हुई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जिस आटो रिक्शा में बैठकर निकली थी उसी में सवार कुछ लोगों ने युवती को मौत की नींद सुला। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जानकारों की मानें तो पुलिस एक आटो चालक को हिरासत में ले लिया है।