लखनऊ । जगन्नाथपुरी भगवान के चार धामों से एक से एक अत्यंत पूज्य धाम है। जगन्नाथ पुरी में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा। ये श्रीमद्भागवत कथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत अरविंद महाराज के श्रीमुख से कही जा रही है को 07 दिनों तक चलेगी। इस भव्य अद्भुत अनुष्ठान में महाराज के 551 भक्त राजस्थान से साथ पैदल चल के आए हैं। उन श्रद्धालुओं की भक्तिमय पदयात्रा से आज जगन्नाथपुरी की सड़कों पर जाम लग गया।
इस पवित्र मंगल कलश यात्रा जो महाराज की अगुवाई में हजारों भक्तों के साथ समुद्र से कलश भर कर शुरू हुई। इस कलश यात्रा में भगवान की भक्ति में सराबोर भक्त, भजन गायन के साथ-साथ नृत्य करते हुए संत अरविंद महाराज के कथा स्थल पर पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत, सत्कार किया गया।