भाजपा नेता की गोली लगने से संदिग्ध मौत

  • कमरे में पड़ा मिला शव
  • मेरठ जिले में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर


लखनऊ। सूबे बेखौफ अपराधियों का आतंक थम नहीं रहा है। बीते हुई संगीन घटनाओं का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब मेरठ जिले के कंकरखेड़ा स्थित न्यू गोविंदपुरी में रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
उनका खून से लथपथ पड़ा शव घर में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि पत्नी सोनिया से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,
जिसके बाद पत्नी घर का मुख्य गेट पर ताला लगाकर थोड़ी दूर पर अपने मायके चली गई थी। सूचना पर सीओ दौराला, थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया। अलमारी से पत्नी ने तमंचा और भाजपा नेता का मोबाइल पुलिस को सौंपा।
मृतक के घर के बाहर भाजपा नेताओं की भीड़ जमा हो गई। छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि कंकरखेड़ा में न्यू गोविंदपुरी में डीएवी स्कूल के पास निवासी भाजपा नेता निशांक गर्ग परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि आनंद कुमार गर्ग निशांत के फूफा हैं, जिनके पांच बेटी है। जब निशांक पांच दिन का था, तब फूफा आनंद कुमार गर्ग ने राजेश गोयल से उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद ले लिया था। जिस घर में निशांक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है, वह मकान उनके फूफा यानि गोद लेने वाले पिता का मकान है। निशांक गर्ग ने फरवरी 2014 में कंकरखेड़ा की अशोकपुरी निवासी सोनिया प्रजापति पुत्री संजय से प्रेम विवाह किया था। उस दौरान दोनों के स्वजन इस शादी से नाखुश थे।

भाजपा नेता के 8 वर्षीय बेटा विधान और 5 वर्षीय बेटी का क्वाध है। पुलिस को पत्नी सोनिया ने दिए बयानों में बताया जा रहा है कि अक्सर पति से उसका झगड़ा होता रहता था। मगर एक-दो दिन में सब सामान्य हो जाता था।शुक्रवार देर रात करीब 1:00 दंपति में झगड़ा हुआ। पति नशे में थे। इस दौरान दोनों में मारपीट भी हुई। गुस्से में भाजपा नेता ने पत्नी के बाल काट दिए। जिसके बाद करीब 2:15 बजे पत्नी ने स्कूटी बाहर निकाली और दोनों बच्चों के साथ गेट का ताला बाहर से बंद कर अपने मायके अशोकपुरी चली गई।शनिवार सुबह करीब 6:13 बजे सोनिया अपने मायके से निशांक के घर के पास रहने वाले अपने जेठ गौरव गोयल के घर पहुंची। जहां फोन कर उसने गौरव को कहा कि वह बाहर खड़ी है, गेट खोल दे। गौरव की पत्नी ने गेट खोला तो सोनिया ने अपने और निशांक के बीच हुए झगड़े की बात बताई।सोनिया जेठ को लेकर अपने साथ घर पहुंची। घर पर पहुंचा ताला खोल अंदर कमरे में पहुंचे तो बेड पर सीने में गोली लगा निशांक का शव पड़ा था। शरीर पर बनियान और अंडरवियर था। तब तक सीने से निकला खून भी सूख चुका था। गौरव ने आस पड़ोस को सूचना दी। सुबह पुलिस को सूचना मिली। सीओ दौराला अभिषेक पटेल इंस्पेक्टर अजय कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर बुलाई गई। जांच पड़ताल की जिसके बाद शव मर्चरी पहुंचा दिया।पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब बेड और उस कमरे में कोई तमंचा या पिस्टल बरामद नहीं हुई। इंस्पेक्टर ने पत्नी सोनिया से पूछताछ की तो उसने अलमारी से 315 बोर का तमंचा और पति का मोबाइल निकाल कर दिया। सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह सुबह जब घर आई थी तब वह डर गई थी। जिस वजह से उसने तमंचा बेड से हटा लिया था। तमंचा कहां से आया इस बारे में सोनिया कुछ नहीं बता सकी। कमरे में से शराब की खाली बोतल और गिलास भी मिला।

मासूम बच्चे अपने पिता की मौत से अनजान, दूसरे कमरे में सो रहे

घटनास्थल पर जब पुलिस और भीड़ पहुंची, तब दूसरे कमरे में भाजपा नेता का बेटा और बेटी सोफे पर सो रहे थे। उन मासूम को यह भी नहीं पता कि जब वह नींद से जागेंगे, तब पता चलेगा कि उनकी दुनिया उजड़ चुकी है। सिर से पिता का साया हट गया है। पड़ोसियों ने बताया कि भाजपा नेता अपने बच्चों और पत्नी से बेहद प्यार करते थे। घटना कैसे हो गई, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा।भाजपा नेता के बड़े भाई गौरव ने बताया कि 10 दिन पहले ही निशांक ने अपनी पत्नी को करीब 90 हजार रुपए की घड़ी और सोने की दो अंगूठी उपहार में दी थी। पत्नी की एक डिमांड पर वह हर सुविधा पूरी करता था। भाई की मौत के बाद गौरव और अन्य स्वजन का रोकर बुरा हाल है।वर्ष 2022 के कावड़ मेले के दौरान भाजपा नेता का खतौली में एक्सीडेंट हुआ था। कंकरखेड़ा के सरधना रोड स्थित लक्ष्य नर्सिंग होम में भाजपा नेता के एक हाथ और एक पैर का आपरेशन हुआ। जिसमें रोड डाली गई थी। तभी से भाजपा नेता का एक हाथ और पैर ठीक से काम नहीं करता था। वर्तमान में भी उनका उपचार चल रहा था। इसी कारण पुलिस और मृतक के स्वजन और भाजपाइयों को यह बात गले नहीं उतर रही कि आखिर भाजपा नेता अपने सीने में तमंचे से गोली मारकर कैसे आत्महत्या कर सकते हैं।

Uttar Pradesh

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनौली ने नवीन इकाई पुनर्गठन कर किया संगोष्ठी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली/महराजगंज। सरहदी नगर सोनौली में करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद  के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनौली नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ एवं संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभिषेक श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री एवं शिवम नाथ शर्मा जिला संयोजक महाराजगंज उपस्थित […]

Read More
Uttar Pradesh

लखीमपुर के धौरहरा क्षेत्र में ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रक पलटी, तीन मासूम बच्चों की हुई मौत एक की हालत गंभीर

सर्च अभियान जारी लखीमपुर-खीरी । जनपद खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों पर जिम्मेदारों द्वारा लगाम न लगा पाने की सजा सोमवार को मासूम बच्चों को उस समय अपनी जान गवाकर भुगतनी पड़ गई,जब देवीपुरवा तौल केंद्र से ओवर लोड गन्ना भरकर ट्रक ऐरा चीनी मिल को जाते समय टेंगनहा गांव के पास […]

Read More
Central UP

BBD पुलिस चौकसी की खुली पोल

नाक के नीचे तोड़ दी गई बाबा साहब की की प्रतिमा, पुलिस को नहीं लगी भनक फिर भी अधिकारी स्टेशन अफसर पर मेहरबान ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान की मूर्ति या फिर किसी किसी की बनी प्रतिमा को सुरक्षित रहने के फरमान जारी करते हैं कि पुलिस उन स्थानों […]

Read More