- मैनपुरी के हीरो भैया का यूपी के गाज़ियाबाद में स्वागत
- हीरो भैया ने की विभिन्न हिस्सों में जनसमस्याओं के निपटारे पर की चर्चा
लखनऊ। दबे ,कुचले, शोषितो की समस्याओं को सरकार के समक्ष दर्ज कराकर उनके त्वरित निस्तारित कराए जाने का अभियान ‘मिशन जन सुनवाई चौपाल’ के तहत तेज कर दिया गया है जिसका आयोजन जन समस्या मेला समिति भारत द्वारा किया जाता है। इस मिशन के तहत लोकप्रिय अभिनेता , जन समस्या मेला संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वरिष्ठ सपा नेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने “गाज़ियाबाद से गोरखपुर” जनसंपर्क अभियान शुरु कर दिया है। यह जानकारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताई गई है। हीरो भैया ने गाज़ियाबाद के लोनी विधानसभा में जनसम्पर्क किया जहां नदीम खान एवम उनके अन्य साथियों ने हीरो भैया का स्वागत किया जहां हीरो भैया ने स्थानीय स्तर की समस्याओं पर लम्बी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब देश में सिर्फ सत्ता पाने भर की लड़ाई रह गयी है।
अब जनता के साथ हो रहे अन्याय से और तमाम दबे कुचले व शोषित वर्ग के लोगो की समस्याओं से अब किसी को कोई लेना देना नही है। अब सिर्फ टिकिट के लेनदेन तक व राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की सिर्फ सौदेबाजी की लड़ाई तक ये जन सरोकार की बातें रह गयी है। अब आम जनमानस के जीवन में प्रति दिन पहाड़ की तरह खड़ी बड़ी बड़ी जन समस्याओ से किसी का भी कोई लेना देना नही रह गया है। अब सिर्फ वोट पाने या वोट के हेर फेर का संघर्ष तक सीमित होकर रह गयी है देश और प्रदेश की राजनीति जबकि राजनीति का मूल आधार समाज सेवा और लोगो की पीड़ा को लेकर उसे सरकार के संज्ञान में लाकर उसे समाप्त करना होना चाहिए था।
लेकिन अब समय बदल गया है सिर्फ वोट के सौदे तक सीमित हो कर रह गयी है समाजसेवा। जारी विज्ञप्ति में संस्थान द्वारा बताया गया है कि संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम लोकप्रिय अभिनेता हीरो भैया का यूपी जनसंपर्क शुरू हो चुका है जिसकी शुरुआत गाज़ियाबाद से हुई है। अब वह विभिन्न हिस्सों में जाकर अलग अलग जनपदों में तमाम जिम्मेदार लोगों से मिलकर वहां की स्थानीय समस्याओं से रूबरू होंगे ताकि सरकार के समक्ष उन सभी लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में सरकार को उनके प्रति जागरूक कर सकें और उनके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। इस अवसर पर प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉ अंकित मित्तल ने कहा कि अभी यह सिर्फ जनसंपर्क है जो माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरो भैया के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किया जाएगा जिसे गाज़ियाबाद से शुरू किया गया है और गोरखपुर में समाप्त किया जाएगा।
इस जनसंपर्क के तुरंत बाद पूरे यूपी में “जन समस्या महायात्रा” की भव्य शुरुआत की जाएगी। जो गोरखपुर से शुरू होगी और गाजियाबाद में जिस यात्रा का समापन किया जाएगा। इस दौरान सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया के साथ साथ संस्थान के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवम अधिवक्ता अंकित मित्तल , पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष चौधरी हसरूद्दीन , राष्ट्रीय सचिव पवन कुमार यादव , पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी सजंय खान , उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के सदस्य प्रदीप कुमार , प्रदीप चौहान, नदीम खान एवम संतलाल साथ रहे। हीरो भैया का विभिन्न हिस्सों में जोरदार स्वागत किया गया और इस दौरान उन्होंने अलग अलग लोगों से जनता की समस्याओ को लेकर सवाद किये।