नई दिल्ली। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“Max Life” / “Company”) ने भारत में नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंक DCB बैंक लिमिटेड (DCB Bank/ the Bank) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत मैक्स लाइफ और DCB बैंक मिलकर बैंक के ग्राहकों को विभिन्न लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराएंगे। इनमें टर्म, सेविंग्स और रिटायरमेंट प्लान जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे। इससे ग्राहकों का वित्तीय भविष्य सुरक्षित होगा और उनके निवेश पोर्टफोलियो को विस्तार मिलेगा। DCB बैंक नई पीढ़ी का प्राइवेट बैंक है, जिसकी भारत में 427 शाखाएं हैं। यह बैंक आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस है, जिसमें पर्सनल एवं बिजनेस बैंकिंग सर्विसेज के लिए आधुनिक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी शामिल है। इस साझेदारी से बैंक के ग्राहकों को मैक्स लाइफ की प्रोटेक्शन और लॉन्ग टर्म सेविंग्स सॉल्यूशन मिलसकेगा। इससे ग्राहक एवं उनके परिवार की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित होगी।
मैक्स लाइफ के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी. विश्वानंद ने कहा, ‘अपने तेजी से बढ़ते बैंकएश्योरेंस नेटवर्क के रूप में DCB बैंक के साथ इस साझेदारी की हमें खुशी है। DCB बैंक की ग्राहकों को केंद्र में रखने की रणनीति और व्यापक पहुंच ने इसे मैक्स लाइफ के लिए आदर्श सहयोगी बना दिया है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ प्रोडक्ट्स, डिजिटल सर्विसिंग और ओमनी-चैनल एप्रोच के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना है।
DCB बैंक के हेड रिटेल बैंकिंग प्रवीण कुट्टी ने कहा, ‘मैक्स लाइफ के साथ DCB बैंक की साझेदारी से हमारे ग्राहकों के लिए सहज एवं विविध लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य ग्राहकों को जरूरत के अनुरूप नए और सुविधाजनक लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि लोगों की जरूरत के अनुरूप तैयार किए गए मैक्स लाइफ के प्रोडक्ट्स और बैंक की बढ़ती पहुंच एवं मजबूत टेक्नोलॉजी के दम पर हमारे नेटवर्क में इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाने में मदद मिलेगी।