डॉ दिलीप अग्निहोत्री
उत्तर प्रदेश में विगत छह वर्षों के दौरान खेल गतिविधियां बढ़ी हैं। प्रदेश सरकार ने खेल अवस्थापना के लिए नए प्रयास किये हैं। विद्यालय के आसपास खेल मैदान होना जरूरी किया है। हर ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम और हर जनपद में एक स्टेडियम हमने बनवाने के लिए निर्देश दिये हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्र में पार्षद निधि से ओपन जिम निर्माण के कार्य हो रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह निराला नगर आठ नंबर चौराहे के पास स्थित मृत्युंजय पार्क में स्थापित ओपन जिम देखने पहुंचे। यहां उन्होंने ओपन जिम में लगी मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जिम में लगी मशीनों के लाभ के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया। रक्षा मंत्री ने जिम में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर, पुल चेयर पर एक्सरसाइज भी की। उन्होंने कहा कि लखनऊ में लगभग सौ जिम पार्क बन गए हैं। लगभग पांच सौ पार्क में ओपन जिम लगाए जाने की योजना है।