क्या काठमांडू के नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा हैदर?

उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल में काठमांडू के जिस होटल में सीमा हैदर सात दिन तक सचिन मीणा के साथ रुकी थी, वहां वो नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी। इस दौरान होटल के लोगों ने सीमा को जब ये बताया कि भारत के लोगों के साथ नाइट क्लबों और पबों में ठगी कर ली जाती है। इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का प्लान कैंसिल कर दिया था। नेपाल की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) में स्थित होटल न्यू विनायक में पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन रुके थे। दोनों को होटल का कमरा नंबर 204 मिला था, लेकिन इस होटल के रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर में इन दोनों का नाम नहीं है। रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर का कहना है कि सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग उसी ने की थी। उस समय सचिन ने जरूर अपना कोई दूसरा नाम लिखवाया होगा।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर सस्पेंस बरकरार

रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर ने कहा कि सीमा हैदर सचिन के साथ सात दिन तक रुकी थी। यहां वो एक बार नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी, लेकिन जब होटल में इस बारे में बताया गया कि नाइट क्लब और पब में भारतीयों के साथ अक्सर ठगी कर ली जाती है, इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का इरादा बदल दिया था। दरअसल, होटल वाले सचिन के साथ सीमा को भी भारतीय समझते थे। सीमा ने कभी वहां ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है।

रूम बुक कराते समय सचिन ने सीमा को बताया था पत्नी

रिसेप्शनिस्ट का कहना है कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल ऐसे हैं, जहां बिना ID के रूम दे दिए जाते हैं, महज रजिस्टर में नाम-पता दर्ज कर लिया जाता है। सीमा और सचिन को भी इसी तरह रूम दे दिया गया था। रिसेप्शनिस्ट गणेश ने कहा कि सचिन ने होटल का रूम बुक करवाते समय सीमा को अपनी पत्नी बताया था।

500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर मिला था रूम

रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा और सचिन ज्यादातर होटल के कमरे में ही समय बिताते थे। दोनों ने शादी भी शायद होटल के कमरे में ही की है। जिस रूम में सीमा और सचिन ठहरे थे, वो काफी छोटा है। उसमें एक छोटा बेड है और सामने एक शीशा लगा हुआ है। यह रूम पांच सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर दिया गया था।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More