डॉ दिलीप अग्निहोत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर भ्रमण के दौरान शुकतीर्थ आश्रम में पीपल का पौधा रोपकर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारम्भ किया तथा पंचवटी वाटिका की स्थापना की। कहा कि आज शुकतीर्थ स्थल पर पतित पावनी मां गंगा की अविरल जलधारा का आगमन हो रहा है। पूज्य संतों और जनप्रतिनिधियों द्वारा शुकतीर्थ पर माँ गंगा की पवित्र धारा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी। वह सपना आज पूरा हो रहा है।
यह क्षेत्र भागवत भूमि है। यह सौभाग्य इस धरती को है कि महाराज शुकदेव के श्रीमुख से सबसे पहले महाराजा परीक्षित ने अपने मोक्ष के लिए इसी पावन धरती पर श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा को सुना था। तबसे यह अमर कथा इस सम्पूर्ण धरा के कोटि-कोटि मानवों के उद्धार का कार्य कर रही है। ऐसे शुकतीर्थ की भूमि पर वृक्षारोपण महाभियान के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। वृक्ष लगाने के साथ ही गौमाता को गुड़ खिलाने का अवसर प्राप्त हुआ।
शुकतीर्थ में 5,000 वर्ष पुराने अक्षय वट की छांव में आध्यात्मिक शांति मिलती है। 100 वर्ष पुराने वृक्षों के आस-पास चबूतरा बनाकर विरासत वृक्ष के रूप में मान्यता देकर संरक्षित किया जाना चाहिए।शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन से शुकतीर्थ के विकास के नए द्वार खुलेंगे। मुजफ्फरनगर के विकास से सम्बन्धित लगभग 242 करोड़ रुपये लागत की 77 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।