पाकिस्तान में फंस चुकी है अंजू? पति अरविंद को बार-बार लिखकर मिटा रही मैसेज, ISI ले रही सीमा हैदर का बदला!

उमेश तिवारी

अंजू और नसरुल्लाह की असली कहानी अब सबके सामने आ चुकी है। दोनों अपने निकाह के दावों के पाकिस्तान में घूम रहे हैं, लोगों से तोहफे स्वीकार कर रहे हैं और मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। बातचीत में पाकिस्तानी रिपोर्टर अंजू को ‘फातिमा’ कह रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा दो महीने के बढ़ाया था जिसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान सरकार चार दिन पहले भारत से आई एक लड़की पर इतनी मेहरबान क्यों हो रही है? ऐसे कई कारण हैं जो पूरी स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सीमा हैदर के भारत आने से हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अंजू को पाकिस्तान में रोकना चाहती है। अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म होने वाला था। वह दावा कर रही थी कि कुछ ही दिनों में वह भारत लौट आएगी। लेकिन फिर अंजू का वीजा दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया। इसके कुछ समय बाद ही नसरुल्लाह ने दावा किया कि अंजू का वीजा अब एक साल के लिए बढ़ गया है।

फटाफट बढ़ी अंजू के वीजा की अवधि

भारत के किसी भी नागरिक के लिए पाकिस्तान का वीजा हासिल करना और इतनी जल्दी उसकी अवधि बढ़वाना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन अंजू के मामले में यह प्रक्रिया इतनी तेज हुई कि सवाल खड़े हो रहे हैं। अंजू को लेकर अब सारे बयान नसरुल्लाह की तरफ से सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया से अंजू के बजाय नसरुल्लाह बात कर रहा है। भारत में अंजू के पति अरविंद का दावा है कि पाकिस्तान में अंजू को रोककर रखा गया है।

कुछ कहना चाहती है अंजू?

अरविंद ने और भी कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। उसका कहना है कि अंजू कुछ बताना चाहती है लेकिन वहां लोगों के डर से वह खुलकर बात नहीं कर पा रही है। अरविंद ने कहा कि अंजू बार-बार ऑनलाइन आकर कुछ मैसेज टाइप करती है और फिर उसे डिलीट कर देती है। अंजू के बाद अब नसरुल्लाह उसके बच्चों को पाकिस्तान बुलाना चाहता है। एक इंटरव्यू में उसने कहा कि भारत सरकार को अंजू के बच्चों को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे देनी चाहिए। हालांकि अरविंद का कहना है कि बच्चे अब अपनी मां का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More