ओलंपिक जज मयूर व्यास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कंगना राणावत ने दिया

लखनऊ। भारतीय डाइविंग टीम के वर्तमान कोच व अंतरराष्ट्रीय डाइविंग स्पर्धाओं में जज की भूमिका निभा चुके भूतपूर्व भारतीय डाइविंग व वाटरपोलो खिलाड़ी मयूर व्यास को अभी हाल ही में मुम्बई के जुहू स्थित नोवाटेल होटल में हुए अंतरराष्ट्रीय ग्लोरी सम्मान समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कँगना रानाउत के हाथों लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मयूर व्यास को यह सम्मान उनके स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अब तक के योगदानों को देखते हुए दिया गया है।  यह सम्मान समारोह भारत का एक प्रतिष्ठित कॉरपोरेट सम्मान समारोह है। मयूर व्यास को अवॉर्ड देते समय कँगना रानाउत ने कहा कि व्यास भारत का नाम स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दुनिया भर में रौशन कर रहे हैं, और इनके ही सतत प्रयासों से आज युवाओं में डाइविंग के प्रति रुझान बढ़ा है। ओलम्पिक में जज बनकर इन्होंने देश का मान बढ़ाया है।

मयूर व्यास ने भी यह अवॉर्ड कँगना के हाथों हासिल करने के बाद कहा कि वे इस पूरे ज्यूरी पैनल का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने देश की जानी मानी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम किया है। इस समारोह में कँगना जैसी युवा व ऊर्जावान अभिनेत्री के हाथों सम्मानित होना भी अपने आप मे गर्व की बात है। आज की तारीख़ में कंगना जिस उत्साह से विषयप्रधान फिल्में कर रही हैं उनसे युवाओं को सीखना चाहिए। मयूर व्यास ने इस मौके पर इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड समारोह के आयोजनकर्ताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सम्मान समारोह में मयूर व्यास के साथ ही बॉलीवुड के सितारे कंगना रानाउत ,अनुपम खेर, तनुज विरवानी, अविका गौर,रजनीश दुग्गल,अमित त्यागी ,राजीव रंजन, संजय भूषण पटियाला ,क्रिस्टल डिसूजा सहित जैसी तमाम बड़ी फ़िल्मी हस्तियों मौजूद थी।

Entertainment

अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ के सेट पर किया तब्बू का खास स्वागत

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट पर तब्बू का खास स्वागत किया है। निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। इस फिल्म में तब्बू की एंट्री हो गयी है। वर्ष 2000 में […]

Read More
Entertainment

रामचरण-कियारा की फिल्म गेम चेंजर ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ से अधिक की कमाई

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री किराया आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ रूपये से अधिक कमाई कर ली है। एस.शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार गेमचेंजर ने 51 […]

Read More
Entertainment

त्रिधा चौधरी के इस हॉट तस्वीर पर फ़ैन्स ने दिए ये रिएक्शन

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की टीवी कलाकार त्रिधा चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक कातिलाना अंदाज का हॉट वीडियो शेयर कर लाखों फैंस के दिल धड़कने कोमजबूर कर दिया। त्रिधा का यह वीडियो रेड बिकिनी में समंदर किनारे का है। त्रिधा के इस किलर पोज ने उनके बंधे हुए बाल और ब्लैक सनग्लासेस के साथ स्टाइल को […]

Read More