विश्व कप टीम में हैं सूर्य कुमार : द्रविड़

मोहाली। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर द्रविड़ कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें 27 तारीख के बारे में चिंता करने की जरूरत है। हमने विश्व कप के लिए अपनी टीम चुनी है और सूर्या उसमें हैं। टीम पूरी तरह से उनका समर्थन करती है क्योंकि उनमें कुछ गुणवत्ता और क्षमता है और खेल का रुख बदलने की क्षमता है।

सूर्यकुमार ICC रैंकिंग में नंबर एक T20 ई बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने 25 मैचों में 24.40 की औसत के साथ केवल दो अर्द्धशतक बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले पहले वनडे के लिए सूर्य कुमार को शामिल करने का भी संकेत दिया, जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है।

उन्होने कहा कि  वह (सूर्यकुमार) ऐसा व्यक्ति है जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी तीन मैच खेलेगा। रविचंद्रन अश्विन की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने जनवरी 2022 के बाद से बहुत अधिक वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन उनके पास इससे निपटने की क्षमता है, उनके पास खासा अनुभव है। अश्विन के अनुभव वाले किसी खिलाड़ी का वापस आना हमारे लिए हमेशा अच्छा होता है। उनके पास आठवें नंबर पर बल्ले से योगदान देने में सक्षम होने की क्षमता है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में हम हमेशा सोचते हैं कि कुछ चोटें या चोट लगने की स्थिति में कहां जाना चाहिए। वह हमेशा हमारी योजनाओं का हिस्सा थे। (वार्ता)

Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More
Sports

क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत

अहमदाबाद। चैंपियंस ट्राफी की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण श्रृखंला में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम बुधवार को यहां क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले दो मैच जीत कर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी शुरु होने […]

Read More