सरकारी योजनाओं से शहरों की बदल रही है तस्वीर: पुरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से शहरों के विकास के लिए अनेक ऐसे कार्य हुए हैं। जिससे शहरी क्षेत्र की तस्वीर बदलने लगी है। पुरी ने जनागृह संस्था की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, मेट्रो ट्रेन और रेहड़ी-पटरी वाले के लिए स्वनिधि आदि योजनायें सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं, जिससे शहरी क्षेत्रों की तस्वीर बदलती हुई दिख रही है।

पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के परिणाम बहुत बेहतर रहे हैं और कुछ ही दिनों में कचरा निपटान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का क्रियान्वयन भी बहुत बेहतर रहा है। इस योजना से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन क्षेत्र में बेहतर प्रगति करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन निर्मित की जा चुकी हैं।

इस क्षेत्र में भारत अमेरिका से भी आगे है। मार्च 2023 तक देश में 859 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछायी जा चुकी है और करीब 900 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं। इस योजना के तहत ऋण लेने वाले किश्तों की अदायगी नियमित रूप से कर रहे हैं, जिससे इस योजना में एनपीए बहुत कम रहा है। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More