बीकेटी क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र स्थित गोहना कलॉ गांव निवासी राम उजागर स्थानीय पुलिस से लेकर जिम्मेदार पुलिस अफसरों तक गुहार लगाया , लेकिन 14 दिन गुजरने के बाद भी उजागर की लाडली बेटी का सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस को दी गई तहरीर में राम उजागर ने बताया कि उन्हें शक है कि बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थानाक्षेत्र स्थित गुडइचा गांव निवासी मोहित कुमार बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन करने के बाद सफलता न मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। नतीजतन 14 दिन बीतने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका। घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बेहद चिंतित में हैं और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बीकेटी क्षेत्र स्थित गोहना कलॉ गांव निवासी राम उजागर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 18 वर्षीय बिटिया पांच अगस्त 2023 को दोपहर करीब दो बजे से घर से गायब हो गई थी। राम उजागर ने तभी बीकेटी थाने पर प्रार्थनापत्र देकर युवती का पता लगाने की गुहार लगाई थी और अपने स्तर से भी उसकी तलाश शुरु की थी। उन्होंने बताया कि गांव के जिम्मेदार लोग भी पुलिस अफसरों और थाना पुलिस से मिलकर गरीब परिवार की बिटिया की तलाश कराने की गुहार लगा चुके है। लेकिन पुलिस आज तक भी उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने युवती का जल्द पता लगाने की मांग की है। दूसरी तरफ इंस्पेक्टर बीकेटी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। संदेह के आधार पर कई लोगों को उठाकर पूछताछ की जा चुकी है और युवती का पता लगाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।