
- सर्वेश साहू हत्याकांड
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ पुलिस की तत्परता पर एक नज़र। अलीगंज क्षेत्र स्थित बड़ा चांदगंज निवासी वर्षीय सर्वेश साहू 21 अक्टूबर वर्ष 2009 की शाम घर की चौखट पार कर निकला था। तब मां सरोजनी ने उसे आखिरी देखा था और बेटे से आटा लाकर देने को कहा था। बस इस मां की आंखों ने लाडले सर्वेश को घर से पैदल जाते देखा। इसके बाद सर्वेश कभी घर की दहलीज पर लौटकर नहीं आया। देर रात तक घरवाले सर्वेश की खोज में जुटे रहे और 22 अक्टूबर की सुबह उन्हें सर्वेश की हत्या की खबर मिली, तो कोहराम मच गया।
सर्वेश की लाश गुडंबा थानाक्षेत्र में आधार खेड़ा रोड एक गैराज के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसके सिर, चेहरे व गर्दन पर चोटों के निशान थे। गुडंबा पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की, पर उसकी पड़ताल साल-दर-साल बीतने के बाद सिफर रही। पुलिस ताकत झोंकी, कुछ माह कदम बढ़ाने के बाद हारकर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी। हालांकि घरवालों की भागदौड़ का नतीजा यह रहा कि इस हत्याकांड की तफ्तीश में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन आजतक सर्वेश के हत्यारे पकड़े नहीं जा सके।