नितिन गुप्ता
बिल्हौर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है जिसके चलते SDM बिल्हौर रश्मि लांबा ने बिल्हौर तहसील के ग्राम पचोर, दुबियाना, पेम, काकूपुर रब्बन आदि जगहों पर जाकर सभी बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर बीडिओ बिल्हौर, शिवराजपुर, ABSA बिल्हौर, एनटी बिल्हौर व शिवराजपुर ने भी बीएलओ के कार्यों का जायजा लिया।
जिला प्रशासन ने 21 अगस्त तक डोर टू डोर जाकर शत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण, नए वोटरों को जोड़ना, वोटर लिस्ट सत्यापन तथा जेंडर बैलेंसिंग पर भी विशेष जोर देने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अगले महीने विजिट की जाएगी। इसीलिए कानपुर जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तैयारी में लगा है।