अब सरकारी कर्मचारी ही करेंगे PM आवास के लाभार्थियों का चयन

  • अपात्र पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

लखनऊ। महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों का चयन अब पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। सरकार ने पूर्व में हुई अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए इस बार नियमों में व्यापक बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत अब लाभार्थियों का चयन सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही करेंगे, जिससे मनमानी की संभावना समाप्त हो जाएगी। अब ब्लॉक स्तर पर जो कर्मचारी लाभार्थियों का चयन करेंगे, उन्हें पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड भी अपलोड करना होगा। इससे अगर बाद में किसी लाभार्थी का चयन अपात्र पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जा सकेगी। सत्यापन के दौरान लाभार्थियों का आधार कार्ड लेकर पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। साथ ही आवास निर्माण की भूमि का जियो टैग भी किया जाएगा, जिससे भूमि विवाद जैसी समस्याओं पर अंकुश लगेगा।

इस नई व्यवस्था में पंचायत, भूमि संरक्षण विभाग, कृषि, सिंचाई, पशुपालन विभाग और लेखपालों की मदद ली जाएगी। हालांकि, लाभार्थियों की जानकारी प्रधानों से ली जाएगी, लेकिन पोर्टल पर फीडिंग सिर्फ सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। इस बदलाव से योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ आसानी से पहुंच सकेगा।

कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी

परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस बार लाभार्थियों का सत्यापन सीधे आवास प्लस पोर्टल पर किया जाएगा। इससे लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो सकेगी। यदि भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More