भारत-सिंगापुर विदेश कार्यालय परामर्श का 17वां सत्र आयोजन

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारत और सिंगापुर के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के 17वें सत्र का आयोजन किया गया। विदेश कार्यालय परामर्श के 17वें दौर में मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश कार्यालय परामर्श की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व), सौरभ कुमार और अन्य मंत्रियों द्वारा की गई। दोनों पक्षों ने इस वर्ष हुई मजबूत राजनीतिक व्यस्तताओं पर प्रसन्नता व्यक्त की क्योंकि भारत ने विभिन्न स्थानों पर G20 बैठकों के लिए सिंगापुर के कई मंत्रियों की मेजबानी की गयी थी।

इसके अलावा दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, फिनटेक, डिजिटलीकरण, हरित ऊर्जा, कौशल विकास और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे चल रहे सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गयी। दोनों देशों ने सितंबर 2022 में भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (ISMR) की पहली बैठक के दौरान उजागर किए गए कुछ विकास बिंदुओं पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की जो अगले संस्करण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने साझा हित के क्षेत्रीय, वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। भारतीय पक्ष ने इस साल जून की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए सिंगापुर की सराहना की और G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में लॉन्च किए गए ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ में शामिल होने के लिए सिंगापुर को धन्यवाद दिया। साथ ही दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर सिंगापुर में एफओसी का अगला दौर आयोजित करने पर सहमत हुए।

National

वक्फ संशोधन बिलः अखिलेश के रुख से पार्टी की हिन्दू लॉबी एवं पिछड़े मुसलमानों में नाराजगी

संजय सक्सेना लखनऊ। मोदी सरकार ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को कानून बनाकर एक नया इतिहास लिख दिया है।इन संशोधनों को ‘उम्मीद’ का नाम दिया गया है,लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम राजनैतिक दलों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी ने भी मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिये मोदी सरकार द्वारा लाये गये वक्फ संशोधन […]

Read More
National

EXCLUSIVE ANALYSIS: क्या अबकी बंगाल बोलेगा ‘जय श्रीराम’ या फिर  ‘खेला होबे’

अजय कुमार बंगाल की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है और इस बार इसकी जड़ में है भगवान राम का नाम, जिसकी आस्था को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सबसे बड़ी चुनावी रणनीति के रूप में चुन लिया है। 2026 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के […]

Read More
National

लव जेहाद : हिन्दूओं बच्चियों के लिए कहर, कहानी सुनकर फट जायेगा कलेजा

जेहादियों के चंगुल से पांच साल बाद मुक्त हुई लड़की ने बताई आपबीती पुलिस अगर सक्रियता दिखाई होती तो बर्बाद होने से बच गई होती बच्ची  ढेर सारे सवाल, पर पुलिस के पास नहीं है जबाब जबरिया धर्म परिवर्तन के लिए तमाम तरह की शारीरिक तथा मानसिक यातनाएं देकर कराया निकाह  आदेश शुक्ला लखनऊ। कुशीनगर […]

Read More