राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद का आज प्रथम अधिवेशन हुआ संपन्न

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा भंसार (कस्टम) कार्यालय में आज राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद का प्रथम अधिवेशन संपन्न हुआ।अधिवेशन को संबोधित करते हुए रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल ने कहा कि राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद व्यापारियों और भंसार कार्यालय से सामंजस्य स्थापित कर उनकी समस्याओं को सरलीकरण कर उन्हें भंसार के कार्यों में सहयोग देने वाला एक संगठन है। जो व्यापारियों के हित के लिए काम करती है। वर्तमान समय में ऐसे संगठन की आवश्यकता है जिससे व्यापारियों को सुलभ और सहज तरीके से उनके कार्यों में आ रही बाधा से निजात दिलाया जा सके।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए उद्योग व्यापार संघ भैरहवा के अध्यक्ष ठाकुर श्रेष्ठ ने कहा कि यह संगठन हमेशा व्यापारियों के हित के लिए काम करती है जिससे व्यापारियों को काम करने में कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद भैरहवा नेपाल के महासचिव देवराज न्योपाने ने अधिवेशन में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें यथोचित सम्मान दिया। राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद के संबंध में उन्होंने बताया कि भंसार क्षेत्र में जो लोग काम करते हैं उनके हक और हुकूक के लिए यह संस्था निरंतर काम करती है। भंसार का काम हमारे देश के राजस्व से जुड़ा हुआ है। भंसार कार्यालय में व्यापारियों से संबंधित जो भी काम होता है राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद के सदस्य उसके प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रूपंदेही जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद का कार्यकाल दो साल का होगा। दो साल बाद फिर नई कमेटी का गठन किया जाएगा। यह अधिवेशन दो साल में एक बार फिरी होगा।

इस अवसर पर भंसार प्रमुख नरेंद्र कुमार चौधरी,भंसार अधिकृत विकास कुमार उपाध्याय, भैरहवा नगर पालिका प्रमुख इश्तियाक अहमद खान,भारत की तरफ से डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह, निरीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव,सोनौली कस्टम के सीएचए विनायक चंद्र त्रिपाठी, सीएचए हरविंदर सिंह पम्मी, भैरहवा भंसार इंटर मोडल के प्रभारी रवि पारीख, भैरहवा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ठाकुर श्रेष्ठ, बुटवल उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष हरि प्रसाद आर्याल, गांव सभा बेलहिया के अध्यक्ष सुमित प्रधान, लुंबिनी खुकुरी कल्ब के अध्यक्ष राम बस्नेत, सूर्य नारायण आर्याल राष्ट्रीय भंसार एजेंट संघ, सम्झना शर्मा,माधव ढुंगाना, रविन्द्र गुप्ता, रवि पंथी, रमेश थापा, लुंबिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय माझी, नेपाल-भारत मैत्री संघ बेलहिया उप शाखा के अध्यक्ष पशुपति कांदू, नेपाल-भारत मैत्री संघ के आजीवन सदस्य और सचिव मनोज कुमार त्रिपाठी,विनोद शर्मा केन्द्रीय सदस्य, सोमनाथ खनाल राष्ट्रीय भंसार एजेंट परिषद,हेम प्रसाद थापलिया, प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष बीरगंज भंसार,नवल प्रसाद अध्यक्ष विराट नगर भंसार, अरविंद कुमार कार्यसमिति सदस्य विराट नगर समेत बड़ी संख्या में भंसार एजेंट संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भंसार कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी के अलावा प्रेस के लोग भी मौजूद रहे।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More