- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई
- तैनात अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी जांच के घेरे में,
लखनऊ। रामपुर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारीजनों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ। इसका डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने इस बेहद संवेदनशील घटना की जांच के आदेश दिए। रामपुर CMO को जल्द से जल्द जांच पूरा करने के आदेश दिए। CMO के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस का जायजा लिया। कर्मचारियों से वार्ता की। वीडियो देखा और उसके बाद जांच रिपोर्ट CMO को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर CMO ने आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही डिप्टी CM ने मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच और संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कारवाई के निर्देश भी दिए। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस में निगरानी तंत्र में भी लापरवाही बरती गई। पोस्टमार्टम हाउस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी जांच के घेरे में हैं। उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवेदनहीन नहीं होना चाहिए।
गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन किया जारी, जांच के आदेश
बलरामपुर के श्रीदत्तगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार एवं गैरहाजिर दो कर्मचारियों को वेतन दिये जाने संबंधी प्रकरण पर डिप्टी CM ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही बरती जा रही है। गैरहाजिर कर्मचारियों के वेतन जारी करने संबंधी प्रकरण की CMO तत्काल जांच कराएं। तीन दिन में रिपोर्ट सौपें। दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही वेतन जारी करने व अस्पताल में आने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति का ब्यौरा जुटाने में लापरवाह व दोषी अधिकारियों की भूमिका भी की जांच की जाए। घटना में संलिप्तता अधिकारी-कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। उधर, बहराइच के महराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पर पीआरडी जवान की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। डिप्टी CM ने प्रधानाचार्य ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।