पोकरबाज़ी ने पोकर के वैश्विक कंटेन्‍ट का सबसे बड़ा कलेक्‍शन हिन्‍दी में लाने के लिये पोकरगो के साथ साझेदारी की,

नई दिल्ली। भारत के नंबर-एक ऑनलाइन पोकर प्‍लेटफॉर्म पोकरबाज़ी ने आज दुनिया की सबसे बड़ी पोकर स्‍ट्रीमिंग ओटीटी कंटेन्‍ट कंपनी पोकरगो, जोकि लास वेगास, नेवाडा में स्थित है, के साथ एक अनूठी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत पोकरगो और पोकरबाज़ी भारतीय ऑडियंस के लिये हिन्‍दी भाषा में पोकर का टॉप कंटेन्‍ट लेकर आएंगे। इस गठबंधन का उद्देश्‍य भारत में पोकर पर बढ़ती जागरूकता को बढ़ाना है। इसके अंतर्गत ऐसे दिलचस्‍प कंटेन्‍ट दिखाए जायेंगे, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ में से कुछ पोकर प्‍लेयर्स शामिल होंगे। यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है, जब पोकरबाज़ी को भारत में न सिर्फ मेट्रोज़, बल्कि टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी काफी लोकप्रियता मिल रही है। पोकरगो के साथ इस रणनीतिक साझेदारी की बदौलत अब पोकर के शौकीन भारतीय कभी भी, कहीं भी पोकर के एक्‍शन का रोमांच महसूस कर सकते हैं, क्‍योंकि उनके लिये वर्ल्‍ड सीरीज ऑफ पोकर जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स से लेकर हाई स्‍टैक्‍स पोकर, पोकर आफ्टर डार्क, आदि जैसी मशहूर पोकर सीरीज उपलब्‍ध होंगी। कंटेन्‍ट को हिन्‍दी में रिलीज किया जाएगा और यह पोकरगो इंडिया के सोशल मीडिया हैण्‍डल्‍स और पोकरबाज़ी ऐप्‍लीकेशन पर लाइव चलेगा।

पोकरगो के प्रेसिडेंट मोरी एस्‍कंदानी ने कहा कि मार्केट लीडर पोकरबाज़ी के साथ मिलकर, हम भारत के लिये पोकर का सबसे मजबूत और जबर्दस्‍त मनोरंजन तैयार कर रहे हैं। पोकर एक वैश्विक खेल है और इस गेम को लेकर भारत के लोगों की दिलचस्‍पी के बारे में सभी जानते हैं और इसमें आगे भी सिर्फ बढ़ोतरी ही होगी। हमें पोकरबाज़ी के साथ साझेदारी करके और पोकर को अधिक से अधिक लोगों के लिये सुलभ बनाते हुये बेहद गर्व हो रहा है। इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, बाज़ी गेम्‍स के संस्‍थापक एवं CEO नवकिरण सिंह ने कहा, कि कंटेंट की व्‍यूअरशिप दुनिया के ज्‍यादातर खेलों की लोकप्रियता बढ़ने का एक महत्‍वपूर्ण कारण है और पोकर के साथ भी कुछ ऐसा ही है। पोक‍रगो के साथ हमारी साझेदारी से हमें लोगों से बेहद जुड़ाव बनाने वाला पोकर कंटेंट लाने में मदद मिलेगी और यह दर्शकों को इस खेल के उस्‍तादों को खेलता दिखाकर लगातार इसके बारे में जानकारी भी देगी।

पोकरगो  दुनिया की सबसे बड़ी पोकर कंटेन्‍ट कंपनी है, जो कि दुनियाभर में उपभोक्‍ताओं को पोकर के सबसे प्रमुख लाइव इवेंट्स की आपूर्ति कर रही है। यह प्‍लेटफॉर्म वार्षिक आधार पर 100 दिन से ज्‍यादा के लाइव पोकर की आपूर्ति करता है और पोकरगो के स्‍वामित्‍व वाले तथा उसके द्वारा परिचालित टूर्नामेंट्स को स्‍ट्रीम कर रहा है, जैसे कि सुपर हाई रोलर बाउल, पोकर मास्‍टर्स, यू.एस. पोकर ओपन, और पोकरगो कप और साथ ही पोकर फाइनल टेबल्‍स, आदि की चुनिंदा वर्ल्‍ड सीरीज। पोकरगो की वीडियो-ऑन-डिमांड लाइब्रेरी में ओरिजिनल कंटेन्‍ट है, जो पोकर की दुनिया तक असाधारण तरीके से पहुँच प्रदान करता है, जैसे कि “हाई स्‍टैक्‍स पोकर’’ और “हाई स्‍टैक्‍स ड्यूएल’’। पोकरगो ऐसी प्रोग्रामिंग तैयार करती है, जिसमें खेल पर विशेषज्ञ कमेंट्री से लेकर पोकर के इतिहास के मशहूर पलों की कहानियाँ और पोकर के उल्‍लेखनीय सितारों के साथ पर्दे के पीछे के साक्षात्‍कार, आदि होते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया http://www.pokergo.com/ देखें।

PokerBaazi.com भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोकर प्‍लेटफॉर्म है, जो खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से पोकर खेलने का मौका देता है। बाज़ी गेम्‍स के फाउंडर और CEO नवकिरण सिंह के नेतृत्‍व में इस प्‍लेटफॉर्म के पास अभी 3.5 मिलियन से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड यूजर्स हैं। PokerBaazi.com अपने प्रोडक्‍ट एवं आईपी में लगातार नवाचार करके भारत में पोकर के विस्‍तार में नेतृत्‍वकारी भूमिका निभा रहा है। पुरस्‍कार जीत चुका गेमिंग मोबाइल एवं डेस्‍कटॉप ऐप 24/7 कस्‍टमर सपोर्ट, यूजर-फ्रैंडली इंटरफेस और टूर्नामेंट्स की एक व्‍यापक रेंज मुहैया कराता है और यह खूबियां PokerBaazi.com को एक दिलचस्‍प प्‍लेटफॉर्म बनाती है।

Business

दीपिका पादुकोण BGMI की ब्रांड एंबेसडर बनीं, जल्द ही प्लेएबल कैरेक्टर के तौर पर दिखेंगी

दीपिका पादुकोण को जल्द ही BGMI के प्लेएबल कैरेक्टर के तौर पर फीचर किया जाएगा प्रशंसकों को दीपिका के आइकॉनिक स्टाइल और व्यक्तित्व की झलक दिखाने वाले दो खास कैरेक्टर देखने का मिलेगा अवसर नई दिल्ली। भारत के सर्वाधिक पसंदीदा बैटल–रॉयल गेम – बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के निर्माता क्राफ्टन, ने सिनेमा जगत की बेहतरीन […]

Read More
Business

गरीब बच्चों को सस्ती शिक्षा देगा अग्रवाल शिक्षण संस्थान- सुरेश

युवा चेहरे अग्रवाल समाज और शिक्षा संस्थान को नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे–अनिल नया लुक संवाददाता लखनऊ। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चों, मेधावी छात्र–छात्राओं एवं दिव्यांग छात्रों को स्कॉलरशिप देने साथ उन्हें अग्रवाल समाज सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराएगा। यह बात शनिवार को अग्रवाल शिक्षा संस्थान के निर्वाचन के लिए बुलाई गई […]

Read More
Biz News Business

व्यापारी संगठन ने दिल्ली में की राजनाथ से मुलाकात

ऑनलाइन व्यवसाय व्यापारियों का हो रहा नुकसान नया लुक संवाददाता लखनऊ। बाज़ार में चल रही उठापटक और परेशानियों से निजात पाने के लिए लखनऊ के उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। रक्षामंत्री ने विस्तार से उनकी परेशानियों को सुना और निजात दिलाने का […]

Read More