लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी बैग कंपनी, बैगज़ोन लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने अपने जबर्दस्त और अनूठे, यूनिसेक्स ब्रैंड, लावी स्पोर्ट के लिए सुपरस्टार रणवीर सिंह को ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। ऐक्टर रणवीर सिंह, दर्शकों को लावी स्पोर्ट की विशाल रेंज के साथ अपनी ऐक्टिव लाइफस्टाइल बेहतर बनाते हुए स्टाइलिश बने रहने के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे। लावी स्पोर्ट के पास बैकपैक्स, डफल बैग्स, ब्रीफकेस और वॉलेट तथा स्लिग्ंस जैसी एसेसरीज की विशाल रेंज है। यह कलेक्शन फंक्शनल, स्टाइलिश और टिकाऊ प्रोडक्ट्स का बेहतरीन मेल है। सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर ऐक्टिव लाइफस्टाइल को और भी बेहतर बनाने के नजरिये के साथ, ब्रैंड लावी स्पोर्ट ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। सुपरस्टार रणवीर के साथ यह सहयोग, स्टाइल को लेकर जागरूक आज के दौर के युवाओं की एथलीशर मांगों को पूरा करने की लावी स्पोर्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह ब्रैंड अपने मौजूदा ग्राहकों के साथ भी उतना ही प्रासंगिक बना हुआ है। ऐक्टिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने की ब्रैंड की मूल सोच पर निर्मित, लावी स्पोर्ट का लक्ष्य ग्राहकों को ऐसे बैग्स देना है जो टिकाऊपन, स्टाइल और ज्यादा सुरक्षा की पेशकश कर ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके।
कंटेम्पररी, वर्सेटाइल और नए जमाने के प्रोडक्ट्स की एक विशाल रेंज से लैस, लावी स्पोर्ट ब्रैंड में कई तरह के प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जैसेकि बैगपैक्स, डफल बैग्स, लैपटॉप बैग्स, वॉलेट, इत्यादि। ये प्रोडक्ट्स वीकेंड गेटअवे या वैकेशन, ऑफिस, जिम या फिर जहां भी आप जाना चाहें, उसके लिए बिलकुल परफेक्ट है। रणवीर, डिजिटल तथा सोशल मीडिया पर मौजूद ढेर सारे विज्ञापनों के जरिए, ब्रैंड के मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ-साथ सबसे नए कलेक्शन का भी प्रचार करते नजर आएंगे। लावी स्पोर्ट की छवि की तरह ही, रणवीर सिंह ने हमेशा ही अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल, सबको अपनी तरफ खींच लेने के आकर्षण और फैशन तथा स्टाइल की बेजोड़ समझ के साथ दर्शकों को हमेशा ही लुभाया है। इस वजह से ही रणवीर ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करने और लावी स्पोर्ट रेंज को पसंदीदा विकल्प बनाने के लिए बिलकुल सही विकल्प हैं। उनका बेहतरीन काम, बहुमुखी प्रतिभा और उत्साह से भरी पर्सनैलिटी, ब्रैंड द्वारा अपने प्रोडक्ट्स के लिए हाई-क्वालिटी एवं भविष्य के अनुकूल डिजाइन की दिशा में लगातार किए जा रहे नवाचार एवं प्रतिबद्धता से काफी मिलती है। ब्रैंड के विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ रणवीर के जादुई आकर्षण को शामिल करते हुए, लावी स्पोर्ट का लक्ष्य तरक्की के इस रास्ते पर यूं ही बढ़ते जाना और भारत के विशाल एसेसरीज बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना है।
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, सीईओ और फाउंडर, लावी एंड लावी स्पोर्ट, आयुष तैनवाला ने कहा, कि लावी स्पोर्ट में हमने हमेशा ही कुछ बेहतरीन करने पर फोकस किया है और हम उच्च उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं। हम समझते हैं कि यह बाजार कितना विविधतापूर्ण है और हम ऐसे नए ट्रेंड्स लेकर आना चाहते हैं जो हमारे ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सके। तो यह उपयुक्त है कि हम एक ऐसे व्यक्ति को लावी स्पोर्ट में लेकर आएं हैं, जो हमेशा से हर कदम पर उत्कृष्टता के नए उदाहरण स्थापित कर रहा है। रणवीर सिंह को इस परिवार का हिस्सा बनाते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है।
वह एक अचीवर हैं, एक फैशन आइकन हैं, टैलेंट का पावरहाउस हैं और एक ऐसे कमाल के व्यक्ति हैं, जो जिंदादिली की मिसाल हैं और हर भारतीय युवा उनकी तरह बनना चाहता है। वो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, जुनूनी हैं और आधुनिक भारतीय ग्राहक की सोच का प्रतीक हैं। हमारा मानना है कि लावी स्पोर्ट के लिए वो बिलकुल सही पसंद हैं। लावी स्पोर्ट और रणवीर एक साथ, जेन-नेक्स्ट ग्राहकों के लिए एक शानदार कॉम्बिनेशन हैं। इस साझेदारी के साथ हमारा ब्रैंड, भारतीयों की एथलीशर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करते हुए सही प्रोडक्ट्स के साथ ऐक्टिव लाइफस्टाइल जीने के लिए प्रेरित करना चाहता है। आयुष आगे कहते हैं, कि इस ब्रैंड ने इतने सालों से काफी तरक्की की है और इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य लावी स्पोर्ट को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जाना है। आज के ग्राहक, प्रोडक्ट की क्वॉलिटी और उनकी स्टाइलिंग को लेकर काफी जागरूक हैं। एसेसरी कैटेगरी में एक ब्रैंड को लगातार कुछ नया करने तथा नए-नए स्टाइल और डिजाइन लाने की जरूरत होती है जो कि बड़े स्तर पर ग्राहकों को आकर्षित कर पाएं।