झारखंड में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर से ₹30 लाख बरामद,

  • ज़मीन और शराब घोटाले में 32 ठिकानों पर रेड जारी,

रंजन कुमार सिंह

रांची। शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने राजधानी राँची समेत कई जिलों में बुधवार को कुल 32 ठिकाने पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर से 30 लाख रूपया, नेक्सजेन शो रूम के मालिक विनय सिंह के घर से करोड रुपए के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ईडी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके भाई अमरेंद्र तिवारी को 26 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के राँची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।  जमीन और शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज बुधवार की सुबह से ही राँची सहित राज्य के पाँच शहरों के 32 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राँची,धनबाद,दुमका,देवघर,गोड्डा में छापे मारे जा रहे हैं।

राजधानी राँची में सात ठिकाने पर ईडी छापेमारी कर रही है। जमीन घोटाले में जहां ईडी की टीम देवघर में छापेमारी कर रही है, वहीं शराब घोटाले मामले में ईडी राँची और दुमका में योगेंद्र तिवारी के सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। मिली सूचना के अनुसार छापेमारी शराब घोटाले को लेकर की गई है। राँची में मंत्री रामेश्वर उरांव, तिवारी ब्रदर्स सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मंत्री रामेश्वर उरांव के राँची स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि राँची में कुल सात जगहों पर ईडी रेड कर रही है। जामताड़ा में भी छापेमारी चल रही है। वहीं देवघर में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की सूचना है।

दुमका शहर में अलग-अलग पांच जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जिसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, तिवारी ऑटोमोबाइल, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा मंदिर के नजदीक अनिल सिंह के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। तनिष्क शोरूम और तिवारी ऑटोमोबाइल शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है, जबकि शेष दोनों पप्पू शर्मा और अनिल सिंह शराब कारोबारी के कर्मी हैं। इसके अतिरिक्त गिलान पाड़ा स्थित कार्यालय में भी छापेमारी की सूचना है। ईडी की रेड के दौरान आसपास रहने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 

क्या है झारखण्ड में शराब घोटाले का मामला

छ्त्तीसगढ़ शराब कंसलटेंट, सप्लायरों और झारखण्ड के उत्पाद विभाग ने सांठगांठ कर ₹450 करोड़ से अधिक  के सरकारी राजस्व उत्पाद राजस्व का घाटा कराया है। झारखण्ड में नयी शराब नीति का सलाहकार अरुण पति त्रिपाठी ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का सरगना है। उस पर आरोप है कि वह केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य की सहमति के बिना ही झारखण्ड में सलाहकार बन गया था। नियमानुसार झारखण्ड में सलाहकार बनने के लिए उसे अपने मूल विभाग व छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति लेनी आवश्यक थी। उस पर छत्तीसगढ़ में कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें एक फर्जी कंपनी बनाकर छत्तीसगढ़ में होलोग्राम छापने का आरोप भी है। जिन तीन कंपनियों के छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में नाम सामने आ रहा है, झारखण्ड की शराब नीति में भी उनका सीधा हस्तक्षेप है।

Jharkhand

पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम नया लुक ब्यूरो रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, […]

Read More
Jharkhand

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने हजारीबाग से दो पत्रकारों को उठाया,

नया लुक ब्यूरो, रांची/ हजारीबाग: NEET प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने हजारीबाग मुख्यालय से हिंदी दैनिक प्रभात खबर के दो पत्रकारों को भी पूछताछ के लिए ले गई है. दोनो पत्रकारों से सीबीआई टीम चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार […]

Read More
Jharkhand

मोहन सरकार का बड़ा फैसलाः मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे खुलेगे मॉल-रेस्टोरेंट, मुख्य बाजार

भोपाल। यदि आप मध्यप्रदेश में हैं तो समय की चिंता छोड़िए। अब एमपी के सभी शहरों में अब मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार, बिजनेस सेंटर, 24 घंटे, सातों दिन खुले रहेगें। ये सुविधा नगर व औद्योगिक क्षेत्रों में मिलेगी। इसका नोटिफिकेशन भी एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। इसके बाद यह व्यवस्था […]

Read More