ED की शिकायत पर दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल को भेजा समन

नई दिल्ली। दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया कि वह कथित शराब नीति घोटाला से संबंधित मामले में केंद्रीय एजेंसी के समन का पालन नहीं कर रहे हैं। ED की शिकायत सुनने के बाद जज ने इस पर संज्ञान लिया और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के खिलाफ समन जारी करने का आदेश पारित किया। ED ने कथित घोटाले से संबंधित मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत जारी समन का पालन न करने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​ने शिकायत सुनने के बाद कहा कि शिकायत की सामग्री और रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री से, प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 174 के तहत अपराध बनता है और केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 204 तहत आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त आधार हैं।

अदालत ने कहा कि शिकायत के अनुसार, अब तक की गई जांच से पता चला है। कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद के लिए भी और आम आदमी पार्टी के लिए भी अवैध धन उत्पन्न करने और उसे प्रसारित करने के लिए जानबूझकर कमियों के साथ एक आपराधिक साजिश के एक हिस्से के रूप में तैयार की गई थी।

अदालत ने कहा कि मामले में कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं। ED ने कहा है कि कथित अपराध में उनकी और अन्य की भूमिका का पता लगाने के लिए केजरीवाल से पूछताछ की जरूरत है। अदालत ने कहा कि कई समन के बावजूद केजरीवाल जांच अधिकारी के सामने पेश होने में विफल रहे। अदालत ने कहा कि PML अधिनियम की धारा 50(3) के आधार पर, समन का प्रतिवादी यानी प्रस्तावित अभियुक्त कानूनी रूप से इसके अनुसरण में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए बाध्य था, लेकिन कथित तौर पर वह ऐसा करने में विफल रहा।

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More