
देवांस जायसवाल
नौतनवा/महराजगंज। कला के क्षेत्र में कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले जनपद महाराजगंज के होनहार शिक्षक ने अपने अथक प्रयास एवं मेहनत से एल वी एम–तीन एम–चार चंद्रयान–तीन का हुबहू दिखने वाला मॉडल बनाया है, जिसकी ऊंचाई नौ फीट है। इस खूबसूरत से दिखने वाले मॉडल को बनाने वाले शिक्षक का नाम विनय गुप्ता है, जिनका कहना है कि इस मॉडल को बनाने में उन्हें तकरीबन सात दिन की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने थर्माकोल एवं कागज की सहायता से इस मॉडल को तैयार किया है। वर्तमान समय में यह मॉडल महाराजगंज इंटर कॉलेज, महाराजगंज के प्रधानाचार्य कार्यालय में संजो कर रखा गया है ताकि स्कूली बच्चे एवं आम जनमानस इसे देखकर इससे प्रेरणा ले सके एवं देश रहकर विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि जागृत कर सके।
विनय गुप्ता महाराजगंज इंटर कॉलेज के कला–प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं एवं महाराजगंज के ही घुघली क्षेत्र के निवासी हैं। इनकी कई कलाकृतियां प्रदेश स्तर पर काफी ख्याति प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रही है। ये राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किए गए हैं। बताते चले कि हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ संस्कृति मंत्रालय–उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन्हें कला के क्षेत्र में सम्मानित करने के लिए चुना गया है।