
- पुलिस की जांच में तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- इलाके में फैली सनसनी पुलिस मौके पर
- जौनपुर जिले में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । सूबे में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र में रहने वाले 34 वर्षीय डॉक्टर तिलकधारी सिंह पटेल की असलहों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। वह तकरीबन नौ वर्ष से जलालपुर चौराहे पर एक किराए के मकान में श्रीसाई बाल अस्पताल के नाम से चला रहे थे। द्वितीय तल पर अस्पताल था और सबसे ऊपरी तल पर रहते थे। जलालपुर क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर बुधवार की रात बदमाशों डॉक्टर की घर में सोते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। सूचना पाकर एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के हुसेहरा गोपीपुर निवासी डॉक्टर तिलकधारी सिंह पटेल करीब नौ साल से जलालपुर चौराहे किराए के मकान में श्री साई बाल चिकित्सालय के नाम से अस्पताल चला रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब दो बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और सीढ़ी से होते हुए उनके आवास में घुसकर सो रहे डाक्टर पर ताबतोड पांच गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर चौराहे पर स्थित पिकेट में लगे गार्ड मौके पर जाकर चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से गोली चलने की जानकारी लेना चाहे। जहां स्टाफ को भी नहीं पता की गोली कहा चली है।
गार्ड के मुताबिक ऊपर से गोली चलने की आवाज आई है तो भाग करके लोग आवास में गए तो देखा कि वहां डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव बेड पर पड़ा था। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू की । सूचना पाकर मौके पर एसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा इंस्पेक्टर राजेश यादव अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटे रहे। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन की, लेकिन हत्या किए जाने की वजह साफ नहीं हो सकी।