
- मंदिर से कुछ दूरी पड़ा मिला शव, इलाके में हड़कंप
- विभूतिखंड क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। विभूतिखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर रात महिला मित्र से मिलने गए एक युवक की ईंट से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। उसका खून से लथपथ शव बुधवार सुबह मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मकान मालिक सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक अजय मौर्या मूलरूप से जनपद गोंडा निवासी बताया जा रहा और वाहन चालक था। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास के मुताबिक छानबीन के पता चला है कि युवक एक महिला से मिलने आया था। जहां उसके ऊपर हमला बोल उसे मौत की नींद सुला दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले पुलिस घटना में महिला के परिजनों और मकान मालिक का हाथ होने की आशंका जता रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।