जौनपुर में ठप हुई स्वास्थ्य सेवा, ठेले पर वृद्ध मरीज का इलाज

फिर ठेले पर मरीज ले जाने का वीडियो वायरल, कटघरे में स्वास्थ्य सेवा

जौनपुर। जनपद के तहसील मछली शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वृद्ध मरीज का इलाज ठेले पर चिकित्सक द्वारा इलाज करने का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें स्पष्ट रूप देखा जा सकता हैं। कि एक वृद्ध बीमार व्यक्ति को उसके परिजनों द्वारा ठेले पर लेटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर लाया गया जहां उसे अस्पताल के अन्दर ना ले जाकर ठेले पर ही चिकित्सक द्वारा इलाज करने का मामला प्रकाश में आया है। जो कही ना कही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला दिखाई दिया है।

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं जिसके तहत प्रतेक जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर देखते हुए बेहतर इलाज व किसी प्रकार की लापरवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं उसके बावजूद जौनपुर जिले में मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मरीज का ठेले पर इलाज होने का वायरल हो रहा वीडियो।

बताते चलें कि मछली शहर के कजियाना मोहल्ले के कालिया पुत्र नटराज 55 वर्षीय की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनकी सांस फूलने लगी। यह देख कालिया का पुत्र संतोष आनन फानन में अपने पिता को ठेले पर लेटाकर मछली शहर स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा ठेले पर ही उसके पिता का इलाज चिकित्सक द्वारा शुरु कर दिया गया। संतोष के पिता की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बड़ी हैरत की बात तब सामने आयी जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक द्वारा वृद्व बीमार मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया उसके बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज के लिए नहीं बुलाई गई 108 एम्बुलेंस, ठेले पर ही पुत्र द्वारा अपने मरीज पिता को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। जो स्वास्थ्य विभाग के बेहतरीन सेवा की खोल रहा हैं पोल।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More