बांग्लादेश ने अफगानों को धूल चटाई

लाहौर। मेहदी हसन मिराज़ (112) और नजमुल हुसैन शान्तो (104) के शानदार शतकों के बाद तस्कीन अहमद (44/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने रविवार को एशिया कप के करो या मरो ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान को 89 रन से पीट दिया। बंगलादेश ने मिराज़ और शान्तो के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 334 रन का स्कोर खड़ा किया। तस्कीन और शोरिफुल इस्लाम (36/3) की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गयी। इब्राहिम ज़ादरान ने अफगानिस्तान के लिये 74 गेंद पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 75 रन बनाये लेकिन उनकी यह जुझारू कोशिश अफगानों को विजयी बनाने के लिये नाकाफी साबित हुई।

पहले मैच में श्रीलंका के हाथों हारने के बाद बंगलादेश ने इस जीत के साथ सुपर-चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। अगर मेजबान श्रीलंकाई टीम मंगलवार को अफगानिस्तान पर विजय पा लेती है तो वह बंगलादेश के साथ सुपर-चार में प्रवेश करेगी। लाहौर की गर्मी में बंगलादेश ने अफगानिस्तान के विरुद्ध टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और मिराज़ ने मोहम्मद नईम के साथ मिलकर पहले ओवर से ही मोर्चा संभाल लिया। मिराज़-नईम ने पहले विकेट के लिये 10 ओवर में 60 रन की साझेदारी की, हालांकि अफगानिस्तान ने चार गेंद के अंदर दो विकेट गिराकर मैच में वापसी की। मुजीब उर रहमान ने नईम (32 गेंद, 28 रन) को आउट कर साझेदारी तोड़ी, जबकि गुलबदिन नाइब ने तौहीद हृदोय को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया।

नईम और हृदोय के विकेट हालांकि बंगलादेश को बैकफुट पर नहीं धकेल सके। मिराज़ और शान्तो ने इसके बाद अपने-अपने शतक पूरे करते हुए 195 रन की विशाल साझेदारी कर डाली। मिराज़ 119 गेंद पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 112 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गये, जबकि शान्तो ने 45वें ओवर में रनआउट होने से पहले 105 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाये। मुश्फिकुर रहीम (15 गेंद, 25 रन) और शाकिब अल हसन (18 गेंद, नाबाद 32 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ बंगलादेशी पारी को मज़बूत अंत दिया। शमीम हुसैन ने छह गेंद पर एक छक्के के साथ 11 रन बनाये। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने 10 ओवर में 62 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि नाइब ने आठ ओवर में 58 रन देकर एक सफलता हासिल की। फज़लहक़ फारूक़ी छह ओवर में 53 रन देकर अफगान टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। (वार्ता)

Sports

35 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज पॉल बाम्बा का निधन, माइक टायसन का रिकॉर्ड तोड़ा

नॉकआउट किंग पॉल बाम्बा ने अपने खेल से जीता था दुनिया का दिल अचानक मौत से खेल जगत शोकाकुल लखनऊ। वर्ल्ड कप चैंपियन मुक्केबाज पॉल बाम्बा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। पॉल बाम्बा पिछले हफ्ते न्यू जर्सी में रोजेलियो मेडिना को हराकर WBA गोल्ड क्रूजरवेट वर्ल्ड चैंपियन बने थे। ये जीत […]

Read More
Sports

21 साल का युवा और आठ नम्बर पर बल्लेबाज़ी, फिर भी ठोंका शतक

बड़े-बड़े दिग्गजों के बीच युवा बल्लेबाज़ नीतीश रेड्डी ने बिखेरी अपनी चमक नौवे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी से बिखरने से बची टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर ने सूझबूझ के साथ खेली पारी, अर्धशतक लगाकर फॉलोआन बचाया आशीष द्विवेदी लखनऊ। वो महज़ 21 साल और 223 दिनों का है। लेकिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को ऐसे […]

Read More
Sports

भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़ाई टैक्स देने की रेस, विराट कोहली सबसे आगे

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर्स न केवल मैदान पर बल्कि देश के आर्थिक विकास में भी अहम योगदान दे रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन क्रिकेट सितारों ने अपनी आय से करोड़ों रुपये टैक्स के रूप में जमा किए। विराट कोहली: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये टैक्स देकर इस […]

Read More