हीरो भैया ने संस्था का किया विस्तार, बांटे नियुक्ति पत्र

मिशन जनसुनवाई चौपाल’ अभियान हुआ तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एवम देश के विभिन्न हिस्सों में मिशन जनसुनवाई चौपालों के आयोजनों के माध्यम से तमाम दबे कुचले, पीड़ित व शोषित लोगों की समस्याओ को दर्ज कर शाशन स्तर पर व सरकार के समक्ष रखकर उनके त्वरित कार्यवाही एवम निस्तारण कराए जाने के विशाल जनहित कार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था जन समस्या मेला समिति भारत का आज विस्तार किया गया। संस्थान के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़िल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया के कन्नौज व मैनपुरी जनपदों के दौरे पर कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

जिसमे मैनपुरी जनपद के मूल निवासी डॉ शशिकांत सिंह को उत्तर प्रदेश की राज्य कार्य समिति का सदस्य नियुक्ति किया गया है एवम कन्नौज जनपद के मूल निवासी ऋषि कुमार बाथम को कन्नौज जनपद की जिला इकाई का जिला उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। साथ ही साथ कन्नौज जनपद के ही निवासी अतुल कुमार चतुर्वेदी को संस्था का जिला कार्य समिति के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मिशन जनसुनवाई चौपाल के तहत लगातार जन समस्या मेला समिति भारत द्वारा आयोजित अभियान की सदस्यता लेते हुए जनता में व्याप्त तमाम जनसाधारणों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराने के लिए अथक परिश्रम करने का संकल्प लेते हुए पदाधिकारीओ एक साथ मिलकर जनता की पीड़ा में उनके दुख में शामिल होने की बात कही। और यह भी संकल्प लिया है बिना किसी दलगत राजनीति के शिकार हुए बिना किसी जातीय भेदभाव के हम सभी युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि समिति का प्रत्येक व्यक्ति संस्थान की विचारधारा में आस्था रखते हुए सरकार और शासन स्तर पर जनता की मूलभूत सुविधाओं में रोड़ा बन कर सामने खड़ी होने वाली लगभग लगभग सभी प्रकार की समस्याओं चोट करेंगें जैसे नाली, नाला, सड़क, खरंजा, बिजली, अस्पताल, स्वास्थ्य, शिक्षा व घरेलू हिंसा। नवनियुक्त पदाधिकारी ऋषि कुमार बाथम ने कहा कि हम सबने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरो भैया के नेतृत्व में एवम उनके विचारों से प्रभावित होकर लोगों की जनसेवा का संकल्प लिया है और हम सब इसके लिए जीजान लगा देंगे।  संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव फिल्म अभिनेता हीरो भैया ने नियुक्ति पत्र बाटते हुए सभी को अपने छेत्र की समस्याओ को लेकर गंभीरता से जुट जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया के जमाने में सक्रिय भूमिका में रहने वाले वरिष्ठ नेता राम सिंह यादव ने पहुँचकर हीरो भैया से मुलाकात करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवम एक और वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार द्विवेदी ने भी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे मिशन की सराहना करते हुए संस्थान की सदस्यता ग्रहण की। अवसर पर राम सिंह यादव, कमलेश कुमार द्विवेदी, राम लडैते , राहुल शर्मा , रूबी सक्सेना, शोभित यादव, प्रशांत यादव, शिवम यादव के साथ साथ संस्थान के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अवधेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र बटने के बाद हीरो भैया के सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस कि देश में सत्ता और राजनीति से ऊपर उठकर आज जनसेवा लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए अन्यथा देश बहुत बुरे हालातों ओर जा रहा है।

Raj Dharm UP

मंत्री के सामने गेंहूं बेचकर सामने ही डिजिटल भुगतान पाकर खिल उठे किसानों के चेहरे

मोहनलालगंज मंडी में केंद्रीय मंत्री ने किसानों से की सीधी बातचीत योगी से मुलाकात के बाद पीएम सूर्य योजना की तारीफ करने से भी नहीं चूके नया लुक संवाददाता लखनऊ। राजधानी पहुंचे केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने मोहनलालगंज मंडी का दौरा किया। वहां मंत्री ने गेहूं खरीद प्रक्रिया देखने […]

Read More
Raj Dharm UP

SGPGI इलाके में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ एक लाख का इनामी लुटेरा

इससे पहले चार बदमाशों को दबोच चुकी है पुलिस, अबकी बार हुई मुठभेड़ विकासनगर क्षेत्र सर्राफा कारोबारी के मुनीम से छह लाख रुपए की हुई थी लूट ए अहमद सौदागर लखनऊ। SGPGI थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और एसटीएफ के बीच  मुठभेड़ हो गई। पुलिस की […]

Read More
Raj Dharm UP

एक बार फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोलः खबर पढ़कर फट जाएगा कलेजा

सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के तीन सगे भाइयों को भून डाला मामूली विवाद में हुआ खौफनाक मंजर एक ही परिवार मे तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद फतेहपुर अखरी गांव में हुई घटना का मामला, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र […]

Read More