शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का दिन आज है, जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें

  • शिक्षको की गरिमा बनाये रखें
  • सरकारें नियुक्ति और पेंशन पर ध्यान दें
  • रिक्तस्थानो पर यथाशीघ्र नियुक्तियां करें
  • प्राईवेट विद्यालय व महाविद्यालयों के फीस की सीमा तय हो
  • शिक्षकों को मानदेय नहीं नियमित वेतन दे
बलराम कुमार मणि त्रिपाठी
बलराम कुमार मणि त्रिपाठी

पूर्व राष्ट्रपति स्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का दिन पांच सितंबर है, जिस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आईये शिक्षकों की स्थिति और परिस्थिति पर एक बार विचार करें। समाज मे शिक्षक एक सम्मानित पद माना जाता है,बच्चे जिसे आदर्श मानते रहे हैं। प्रयाग के सेंट्रलपेडागॉजिकल इंस्टीट्यूट मे हम लोग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे ,तो हमें बताया गया आप आदर्श हैं, आपको घर मे हो या बाहर सदा शिक्षक गरिमा को बनाये रखना चाहिए। न तो किसी साईकिल की डंडी पर बैठ कर चलिये और न सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी मे चाय पिये या चाट वाले के पास सड़क पर रेवड़ी वाले के पास खड़े हो। माता पिता के बाद बच्चे का आदर्श शिक्षक ही होता है । कोई ऐसा काम सार्वजनिक स्थल पर करते न नजर आएं जो मर्यादा के प्रतिकूल हो। वाणी और व्यवहार मे सदा संयम बरतें। स्कूल में भी हमेशा पूर्णवस्त्र मे शेविंग करके साफ सुथरे होकर जाएं।

मेरे घर मे आजादी के पूर्व सरकारी स्कूल में दो बड़े पिताजी शिक्षक थे। मेरे पिता  ,चाचा  भी शिक्षक थे हम दोनो भाई शिक्षक रहे। दो बेटे भी शिक्षक हैं। मेरे पिताजी कहते थे हमलोगो का जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ, हमारी पहली प्राथमिकता शिक्षणकार्य ही है। इससे काम न चले तो मिलिट्री मे जाना चाहिए। उसमे काम न बने तब व्यापार मे घुसना चाहिए। यही सोच हम लोगों की रही। परंतु शिक्षक बनना अब आसान नहीं रहा। आयोग की शिथिलता से नियुक्ति मे बरसों लग रहे हैं। एडेड विद्यालयों मे प्राईवेट स्कूल के प्रबंधक अब नियुक्ति कर नहीं सकते। भ्रष्टाचार इतना अधिक बढ़ चुका है कि निमित नियुक्तियों में लाखों की डिमांड होरही, जो शिक्षा जगत के लिए कलंक है । केंद्र सरकार द्वारा पेंशन सुविधा 2004 मे बंद कर देने से शिक्षक रिटायरमेंट के बाद निराश्रित और असहाय हो चुका है।

दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति तो यह है कि शिक्षकों की वैकल्पिक नियुक्तियां,विषय विशेषज्ञ,पूल टीचर आदि के रूप मे जो नियुक्तियों का प्रचलन चलाया गया उससे‌ शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई। कहना न होगा कि बीसवीं सदी के अंतिम दशक से शुरु हुई इस व्यवस्था ने शिक्षक को चौराहे का भिक्षुक बना कर रख दिया। समान कार्य के लिए असमान वेतन का यह संक्रामक रोग प्राईमरी, इंटरमीडिएट कालेज से लेकर यहाविद्यालय और विश्वविद्यालय तक फैल गया। रिक्त स्थान होते हुए भी नियुक्तियों मे सरकारे आना कानी करने लगीं। जो नियुक्तियां शुरू भी हुई वह कोर्ट मे किसी न किसी बहाने लेजाकर फंसा दी गई। नियुक्त शिक्षक भी त्रिशंकु बन गए। वर्तमान समय मे केंद्र या प्रदेश सरकारो को शिक्षा के बारे मे सोचने की फुरसत ही नहीं रह गई है। जिससे शिक्षक दिवस मनाने की औपचारिकता मात्र बरती जारही है। जब कि निरंतर शुचिचा बरतते हुए नियमित नियुक्तियां और शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा गरीबो से लेकर अमीरो तक सबके लिए उपलब्ध होनी चाहिए।

शिक्षा व्यवस्था मे क्षरण की शुरुआत…

शिक्षको को वेतन सरकार को न देना पड़े,जब कि आबादी बढ़ने लगी ऐसे मे सरकारो ने प्राईवेट विद्यालय खोलने और मनमानी फीस लेने की खुली छूट देदी। परिणाम स्वरुप एडेड और सरकारी स्कूलों के अपेक्षा लगभग तीन-चार गुने अधिक स्कूल खुल गए और मनमानी फीस वसूली का धंधा शुरू हुआ। इसमे शिक्षक भी औने पौने मानदेय पर रखे जाने लगे। यह मानदेय इन शिक्षको के परिवार को पेट भरने लायक पेसे मी नहीं दे पारहे हैं। स्किल्ड लेबर से भी कम होने से इनके बच्चो की शिक्षा और स्वास्थ्य की देख भाल केसे होगी?? यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खडा़ हो गया। शिक्षक दिवस पर महान शिक्षा विद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए आने वाले जन प्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूं कि वे शिक्षा,शिक्षक और शिक्षार्थी की समस्याओ पर गंभीरता पू्र्वक विचार कर भविष्य की रणनीति तय करें।

डॉ एस राधाकृष्णन…(संक्षिप्त जीवन परिचय)

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरूतनी ग्राम में, जो मद्रास ,अब चेन्नई से लगभग 64 कि॰ मी॰ की दूरी पर स्थित है, 5 सितंबर 1888 को हुआ था। यह एक ब्राह्मण परिवार से संबंधित थे। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पुरखे पहले ‘सर्वपल्ली’ नामक ग्राम में रहते थे और 18वीं शताब्दी के मध्य में उन्होंने तिरूतनी ग्राम मे चले गए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ग़रीब किन्तु विद्वान ब्राह्मण की दूसरी संतान के रूप में पैदा हुए। इनके पिता का नाम ‘सर्वपल्ली वीरास्वामी’ और माता का नाम ‘सीताम्मा’ था। इनके पिता राजस्व विभाग में वैकल्पिक कार्यालय में काम करते थे। इन पर बड़े परिवार के भरण-पोषण का दायित्व था। इनके पाँच पुत्र तथा एक पुत्री थी। राधाकृष्णन का स्थान इन संततियों में दूसरा था। इनके पिता काफ़ी कठिनाई के साथ परिवार का निर्वहन कर रहे थे। इस कारण बालक राधाकृष्णन को बचपन में कोई विशेष सुख नहीं प्राप्त हुआ। वर्ष 1888मे इनका जन्म और मृत्यु वर्ष 17अप्रैल1975 चेन्नई मे हुआ। इन्होने 40वर्षों तक शिक्षण कार्य किया। ये आजाद भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति (1952-62) और दूसरे (1962-1967) राष्ट्रपति रहे।

Analysis

UP BY ELECTION: योगी का सियासी बम, अखिलेश का निकला दम

अंततः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात सीटों पर बाज़ी मारकर यह साबित कर दिया कि सियासी पिच के फ्रंटफुट पर बैटिंग करने का गुर उन्हें आता है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) योगी के बाउंसर पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। अखिलेश का PDA […]

Read More
Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More
Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More