
- एक दिन पहले घर से निकलने के बाद हो गए थे लापता
- सुनसान जगह पर बोरे में पड़ा मिला शव
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कत्ल जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में हुई कई संगीन घटनाओं के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि बुलन्दशहर जिले में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी बाबू की निर्मम हत्या कर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। उनका शव सुनसान जगह पर बोरे में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों ने पुलिस को बताया कि वे एक दिन पहले से लापता थे। हाजी बाबू की जान किसने और क्यों ली पुलिस इसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुलन्दशहर जिले के रहने वाले हाजी बाबू बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि हाजी बाबू एक दिन पहले घर से निकले, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। घर न लौटने पर घरवालों ने हाजी बाबू की तलाश कर रहे थे कि इसी दौरान सूचना मिली कि सुनसान जगह पर एक संदिग्ध बोरा है, जिसमें कुछ भरा हुआ है। यह माजरा सुनते ही घर वाले अपने करीबियों के साथ मौके पर पहुंचे और बोरे को खोला तो उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
,,, आशंका, परिचितों ने ही की वारदात,,,
बताया जा रहा है कि हाजी बाबू एक दिन पहले घर से निकले थे। आशंका जताई जा रही है कि हाजी बाबू किसी परिचित के बुलाने पर गए और उनकी हत्या कर दी गई। जांच-पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे नकारा नहीं जा सकता लिहाजा कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।