बुलन्दशहर में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष की हत्या कर शव फेंका

  • एक दिन पहले घर से निकलने के बाद हो गए थे लापता
  • सुनसान जगह पर बोरे में पड़ा मिला शव

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कत्ल जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में हुई कई संगीन घटनाओं के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि बुलन्दशहर जिले में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी बाबू की निर्मम हत्या कर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। उनका शव सुनसान जगह पर बोरे में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों ने पुलिस को बताया कि वे एक दिन पहले से लापता थे। हाजी बाबू की जान किसने और क्यों ली पुलिस इसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुलन्दशहर जिले के रहने वाले हाजी बाबू बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि हाजी बाबू एक दिन पहले घर से निकले, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। घर न लौटने पर घरवालों ने हाजी बाबू की तलाश कर रहे थे कि इसी दौरान सूचना मिली कि सुनसान जगह पर एक संदिग्ध बोरा है, जिसमें कुछ भरा हुआ है। यह माजरा सुनते ही घर वाले अपने करीबियों के साथ मौके पर पहुंचे और बोरे को खोला तो उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

,,, आशंका, परिचितों ने ही की वारदात,,,

बताया जा रहा है कि हाजी बाबू एक दिन पहले घर से निकले थे। आशंका जताई जा रही है कि हाजी बाबू किसी परिचित के बुलाने पर गए और उनकी हत्या कर दी गई। जांच-पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे नकारा नहीं जा सकता लिहाजा कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

Bundelkhand

ग्रामीणों ने बयां की दास्तां- पांच मिनट में बदल गया मंजर, जो मिला उसे मारी गोली

ग्रामीणों ने बयां की दास्तां- पांच मिनट में बदल गया मंजर, जो मिला उसे मारी गोली ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक रंजिश के चलते ही लोगों ने अपने गांव के ही तीन सगे भाइयों को मौत के घांट उतार दिया। महज पांच मिनट की वो घटना थी, जिसने एक पूरा का पूरा परिवार उजाड़ दिया। […]

Read More
Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नरेट में भी अपराधों पर नहीं है खाकी का अंकुश

लुटेरे, डकैत तो दूर मकानों में चोरी करने वाले भी बने चुनौती ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। लुटेरे, डकैत ही नहीं बेखौफ चोर वारदात पर वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बंद मकानों में चोरी की […]

Read More
Uttar Pradesh

ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी है नंबर कोई भी संभ्रांत नागरिक 9454402465 पर दे सकता हैं सूचना उमेश चन्द्र त्रिपाठी महाराजगंज।  […]

Read More