इंदिरा नगर में चलाते थे ठगी की दुकान
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। इंटरनेट द्वारा बेरोजगारों दी जाने वाली नौकरी का ऐसा इस्तेमाल बड़े-बड़े तकनीकी वाले भी नहीं सोचा होगा। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह का राजफाश कर STF टीम ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कई कंपनियों के आई कार्ड, चेकबुक सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।
STF टीम ने मंगलवार को इंदिरा नगर क्षेत्र में छापेमारी कर ऐसे हाईटेक जालसाजों के गिरोह का खुलासा किया है, जो फर्जी कॉल सेंटर खोलकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम लाखों की ठगी करते हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों जालसाजों ने अपना नाम जनपद मिर्जापुर निवासी राजन श्रीवास्तव, गोरखपुर निवासी राकेश शर्मा, जनपद प्रतापगढ़ निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह व हरदोई निवासी सुमेन्द्र तिवारी बताया। बताया गया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं और ये लोग इंदिरा नगर में जालसाजी की दुकान खोलकर फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।