प्रत्येक ब्लॉक के बनेंगे एक-एक ग्रामीण स्टेडियम

नन्हे खान

देवरिया । जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट स्थित सभागार में युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने सभी SDM को अपने-अपने तहसील क्षेत्र में आने वाले ब्लॉकों में न्यूनतम तीन एकड़ भूमि स्टेडियम के लिए चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्टेडियम बनने से बालक-बालिकाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा होगी और उनके प्रतिभा के विकास में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित ग्रामीण स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण होगा जिसमें इंडोर गेम्स की सुविधा जैसे कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, वेटलिफ्टिंग इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी। आउटडोर खेलों में रनिंग ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए कोच की नियुक्ति भी की जाएगी। उसके अतिरिक्त ओपन एयर जिम का भी प्रावधान है जहां युवा व्यायाम कर सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में एक-एक ग्रामीण स्टेडियम खोलने का प्रस्ताव है जिसमें से भटनी ब्लॉक में सल्लहपुर, सदर ब्लॉक में सरौली, गौरी बाजार ब्लॉक में अवधपुर तथा तरकुलवा ब्लॉक में भिसवा में निर्विवादित भूमि चिन्हित हो चुकी है। शेष 12 ब्लॉकों में एक माह के भीतर भूमि चिन्हित करके अवगत कराया जाए। बैठक में SDM रुद्रपुर विपिन द्विवेदी, SDM बरहज अवधेश कुमार निगम, SDM सलेमपुर सीमा पांडेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More