- सड़क पर बिखरे मांस के चीथड़े
- ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
- ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र में गुरुवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे दो लोगों के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह हादसा ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज में हुआ है।
बताया जा रहा है कि ये लोग कार में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बालागंज के हॉस्पिटल में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। जब वह डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल के बाहर सिलेंडर उतार रहे थे तभी सिलेंडर में यह भीषण विस्फोट हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में दो लोग बेहद गंभीर हालात में हैं। बताया जा रहा है कि इन दो लोगों के विस्फोट की वजह से हाथ-पैर के चीथड़े तक उड़ गए हैं।
डीसीपी राहुल राज के मुताबिक हादसा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज में हुआ। बालागंज में जेपी हॉस्पिटल है, यहां आरिफ और शोभित नाम के दो युवक लोडर से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहे थे। इस दौरान सिलेंडर गिरने से फट गया, जिससे आरिफ और शोभित दोनों घायल हो गए, पास में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान आरिफ की मौत हो गई, जबकि शोभित का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।