नितिन गुप्ता
बिल्हौर/कानपुर। बिल्हौर के ग्राम दलेलपुर में वर्ष 2021 में अभियुक्त कमल प्रकाश उर्फ चौधरी (38 वर्ष) पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम दलेलपुर थाना बिल्हौर ने शादी समारोह में फायर कर दिया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पीड़ित पक्ष ने मुकदमा लिखाया था जिसमें तत्कालीन विवेचक थाना प्रभारी बिल्हौर ने हल्की धारा 304 ए IPC में चार्ज शीट लगाई थी, जिसमें एसीपी बिल्हौर संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने पुनः विवेचना वर्तमान थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह से कराई तो उक्त मामले में अभियुक्त को 304 IPC की संगीन धारा में मुल्जिम बनाया गया।
गुरुवार को उक्त वांछित अभियुक्त कमल प्रकाश को थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह, हे.क. संदीप सिंह, विशाल सिंह ने ग्राम अलियापुर से दलेलपुर जाने वाली सड़क किनारे बने पेट्रोल पंप के पास दबिश से देकर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष बिल्हौर ने बताया कि उक्त मामले में शुक्रवार को चार्ज शीट मा. न्यायालय माती में जमा की जाएगी। इसी तरह अभी हाल ही में पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त लवकुश (23 वर्ष) पुत्र बबलू निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना बांगरमऊ को उप निरीक्षक अरविंद कुमार एवं कांस्टेबल ओमकार ने बिल्हौर के मकनपुर मोड़ से गुरुवार को गिरफ्तार किया।