लंगाना की जनता बदलाव के लिये आतुर : मोदी

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुये कहा कि राज्य की जनता सरकार में बदलाव चाहती है। मोदी ने कामारेड्डी में ‘सकल जनुला विजय संकल्प सभा’ नामक चुनावी अभियान के दौरान कहा कि तेलंगाना के लोगों ने BRS सरकार के प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया है और राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिये 30 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे। प्रधानमंत्री ने BRS सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग BRS सरकार के नौ साल के शासन से तंग आ चुके हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं। इस बार के चुनावों के दौरान हवा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में है और तेलंगाना में बदलाव की लहर स्पष्ट दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि सात दशकों तक सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस भी लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल रही। मोदी ने लोगों से राज्य में BJP को समर्थन देने पर जोर दिया और सभी से सामूहिक कल्याण के लिये BJP को सत्ता में आसीन करने के लिये कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। मोदी ने कहा, कि लोग BJP की राष्ट्रीय राजनीति का ट्रैक रिकॉर्ड जानते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, तीन तलाक का प्रावधान समाप्त करने, 30 प्रतिशत महिला आरक्षण, किसानों के लिये लाभकारी मूल्य, रक्षा विभाग में वन रैंक वन पेंशन, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण जैसे वादों को पूरा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। तेलंगाना में हमने हल्दी बोर्ड बनाने का वादा किया था और इसे BJP सरकार ने पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र तेलंगाना राज्य के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ा वर्ग और वंचितों की आकांक्षाओं का पूरा करने का दस्तावेज है। हम एक विकसित, स्थिर और समृद्ध तेलंगाना के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देने का संकल्प लेते हुये खरीफ में 20 लाख टन अनाज की खरीद की घोषणा की गयी है, जिससे तेलंगाना के किसानों को काफी फायदा होगा।

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे हजारों युवाओं के लिये चिंता व्यक्त की और बेरोजगारी और आत्महत्याओं के लिये कथित अनियमितताओं के लिये BRS सरकार की जमकर आलोचना की। मोदी ने कामारेड्डी में मतदाताओं से मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) और तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को इन चुनावों में सबक सिखाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से BJP के पास 300 सांसद हैं। उन्होंने लोगों के बच्चों के भविष्य के लिये काम करने वाली पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित नेता को नियुक्त करने के केसीआर के वादे की चर्चा करते हुये उनकी नीयत पर सवाल उठाये। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिये BJP की प्रतिबद्धता को दोहराया। (वार्ता)

National

पहलगाम कांड का बदला:अंतिम सांसें गिन रहा आतंकी संगठन

भारतीय सेना की हुंकार के आगे दहशतगर्द ने टेका घुटने ए अहमद सौदागर लखनऊ। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हुई मौत का बदला लेते हुए भारतीय सेना को मंगलवार की देर रात एक बड़ी कामयाबी मिली, जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने मिसाइलें से सटीक […]

Read More
National

आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल्स निष्क्रिय करने में फेल है सुरक्षा एजेंसियां 

इंतजाम: जुड़ने से पहले ही टूट जाती हैं कड़ियां ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूचनाओं की कड़ियां जुड़ने से पहले ही टूट जा रही है। यही वजह है कि बीते दो-तीन दशकों के भीतर देश व प्रदेश कई जिलों में दो दर्जन से अधिक आतंकी घटनाएं होने के बावजूद यहां सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल […]

Read More
National

दहशतगर्दों का स्केच जारी, जांच एजेंसियां सक्रिय जल्द होगें खूंखार सलाखों के पीछे 

 बताया जा रहा है सात थे आतंकी  बदले की आग में जल रहा पूरा देश ए अहमद सौदागर लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की अहम भूमिका होने की सुगबुगाहट धीरे-धीरे सामने आ रही है। जानकार बताते हैं कि घटना वाले स्थान पर सात खूंखार आतंकी मौजूद थे। बताया […]

Read More