दोहरे हत्याकांड का खुलासा: प्रेमी ही निकला मां-बेटी का कातिल

  • घटना में इस्तेमाल आला कत्ल के साथ हत्यारोपी गिरफ्तार
  • मलिहाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र स्थित इशापुर गांव निवासी प्रकाश कन्नौजिया की पत्नी गीता व उसकी बेटी का कत्ल किसी पेशेवर अपराधी नहीं, उसी गांव का रहने वाला विकास कन्नौजिया ने ही किया था। पुलिस ने शनिवार को दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर विकास को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका गीता से लॉक डाउन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उस पर मोटी रकम न्योछावर करने के अलावा जेवरात भी दिया था, लेकिन वह कुछ दिनों से दूरियां बनानी शुरू कर दी थी जिससे नाराज होकर वारदात को अंजाम देने की बात बताया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल आला कत्ल के अलावा गहने बरामद किया है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मलिहाबाद क्षेत्र स्थित इशापुर गांव निवासी प्रकाश कन्नौजिया की 28 वर्षीय पत्नी गीता आठ वर्षीय बेटी दीपिका के साथ रोज की 15 जनवरी 2025 की रात सो रही थी कि देर रात मां-बेटी की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गीता के पिता सिद्धनाथ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को लगाया गया था और साथ ही कमरे से मिले मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि इस नंबर सबसे अधिक बात इशापुर गांव निवासी विकास कन्नौजिया से हुई है। उन्होंने बताया कि जानकारी होते ही विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना जुर्म इकबाल करते हुए कहा कि उसका और गीता के बीच लॉक डाउन से मित्रता चल रही थी जो धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गई।

,,, कुछ दिनों से बात नहीं की तो लेली मां-बेटी की जान,,,

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हत्यारोपी विकास कन्नौजिया ने कहा कि गीता के ऊपर मोटी रकम न्योछावर करने के अलावा गहने भी खरीद कर दिया, लेकिन कुछ दिनों से वह दूरियां बनानी शुरू कर दी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था कि इसी दौरान विकास कन्नौजिया कुवैत चला गया था। डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में विकास ने बताया कि गीता के कहने पर ही वह कुवैत से आया तो गीता बात करने से इन्कार कर दिया।

आरोपी ने बताया कि वह 15 जनवरी की रात बिजली खंभे के सहारे गीता के मकान में दाखिल हुआ। खटपट की आवाज सुनकर गीता ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि उसके सामने खूनी विकास कन्नौजिया खड़ा है। बताया गया कि विकास ने गीता से सवाल किया तो वह बात करने से इन्कार कर दी। पुलिस के मुताबिक इसी से नाराज होकर विकास ने घर में रखे चाकू से वार गीता को मौत की नींद सुलाने के बाद पास में सो रही मासूम दीपिका को भी मौत के घाट उतारने के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नरेट में भी अपराधों पर नहीं है खाकी का अंकुश

लुटेरे, डकैत तो दूर मकानों में चोरी करने वाले भी बने चुनौती ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। लुटेरे, डकैत ही नहीं बेखौफ चोर वारदात पर वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बंद मकानों में चोरी की […]

Read More
Uttar Pradesh

ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी है नंबर कोई भी संभ्रांत नागरिक 9454402465 पर दे सकता हैं सूचना उमेश चन्द्र त्रिपाठी महाराजगंज।  […]

Read More
Uttar Pradesh

माझा फैक्ट्री में विस्फोट से दहल उठा इलाका

मालिक सहित दो की मौत, एक घायल बरेली जिले में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित घनी आबादी के बीच चल रही माझा फैक्ट्री में शुक्रवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ। एक के बाद एक हुए धमाके से पूरा इलाका दहल गया। हादसे में फैक्ट्री […]

Read More