संवाददाता नितिन गुप्ता
कानपुर। थाना बिल्हौर के नानामऊ चौकी क्षेत्र स्थित गंगा पुल पर शनिवार सुबह तड़के एक अज्ञात पिकअप लोडर देखा गया था जिसका ड्राइवर मौके पर नहीं था, मौके पर पहुंचे नानामऊ हल्का इंचार्ज शिवकुमार ने गाड़ी नंबर से सर्च किया तो गाड़ी लखनऊ के ओमप्रकाश द्विवेदी की निकली जो ड्राइवर जितेंद्र पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे निवासी राम प्रकाश पांडेपुरवा थाना इनायती नगर अयोध्या के मामा हैं मौके पर आ गए।
वहीं ड्राइवर जितेंद्र पांडे के परिजन भी मौके पर आ गए। परिजनों ने बताया कि रात्रि जितेंद्र का फोन आया था कि वह अपने भाई सुरेंद्र की मौत से बहुत दुखी है और आत्महत्या करने जा रहा है उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। मामा ओमप्रकाश द्विवेदी ने शनिवार को ही थाना बिल्हौर में ड्राइवर जितेंद्र पांडे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस शनिवार से ही स्टीमर से गंगा में सर्च अभियान चला रही थी जिसपर रविवार को ड्राइवर जितेंद्र पांडे का शव बिल्हौर के अकबरपुर सेंघ घाट के मल्लापुर एरिया के निकट कटरी में पाया गया। परिजन जितेंद्र का शव देखकर करुण क्रंदन से रोने लगे। बिल्हौर पुलिस ने परिजनों के कहने पर शव का पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु हैलट मोर्चरी अस्पताल कानपुर भेज दिया।