
यूपी में अपराधियों के आगे पुलिस लाचार
बेलगाम अपराधी वारदात दर वारदात अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के पास लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। क्राइम जोन बन चुके अम्बेडकरनगर में बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर एक बार फिर सनसनी फैला दी। हंसवर थानाक्षेत्र के नोनहवा गांव में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी उसके बाबा की हत्या कर दी। शोरगुल सुनकर घरवालों ने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।
हंसवर क्षेत्र में हुई घटना का मामला
पुलिस भले ही सबकुछ दुरुस्त होने का दावा कर रही हो, लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर गौर करें तो कानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है। पिछले दिनों हुई लूट, हत्या व चोरी की घटनाओं से लोग चिंतित हैं। हंसवर थाना क्षेत्र मे एक सप्ताह के भीतर तीसरी मौत,पिछले दो माह के अन्दर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे आधा दर्जन हत्याएं हो चुकी है,सही खुलासा आजतक किसी भी हत्या का नही हुआ खुलासा इससे पता चलता है जिलें की कानून व्यवस्था क्या है।