
लखनऊ। संघ-संगठन और सरकार की समन्वय बैठक में ये तय हुआ है कि बीजेपी यूपी में सीएम योगी की नीतियों पर ही आगे बढ़ेगी।अवैध घुसपैठ,कब्जा कर मस्जिद- मजार बनाने और लव जिहाद के ख़िलाफ़ सख्ती जारी रखने के योगी मॉडल को और धार देने की जरूरत है।दलित वोटर्स की नाराज़गी दूर करने और महिलाओं तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में तेजी लाने पर भी सहमति बनी है।आनुषंगिक संगठनों से तालमेल बेहतर करने और काशी-अयोध्या समेत प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों में प्रगति पर आगे बढ़ने का फैसला लिया गया है।
संघ की सरकार को नसीहत,नीतियों में और धार लाने की आवश्यकता…
संघ-संगठन और सरकार के दो चरणों में संपन्न हुई समन्वय बैठक में सीएम योगी की नीतियों की सराहना की गई है।संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले एवं सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र योगी मॉडल पर ही आगे बढ़ने के निर्देश दिएं।बैठक के पहले चरण में संघ ने संगठन के सभी आनुषंगिक इकाइयों के साथ बैठक कर उनसे सरकार का फीडबैक लिया।विश्वहिंदू परिषद और हिन्दू जागरण मंच की तरफ से लव जिहाद और धर्मांतरण पर कुछ सवाल भी हुएं लेकिन संघ ने ये स्पष्ट कर दिया कि सीएम योगी की नीतियों पर ही बीजेपी यूपी में लोकसभा चुनाव में जाएगी।हालांकि संघ ने विश्वहिंदू परिषद और बजरंगदल को आश्वस्त किया कि इस कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगे।सरकार से भी इन मुद्दों पर धार तेज करने की नसीहत दी गई है।संघ की तरफ से आनुषंगिक संगठनों को ये निर्देश दिया गया कि वो सरकार की नीतियों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच लेकर जाएं।साथ ही सरकार के साथ बेहतर तालमेल रखें।संघ ने बीजेपी और अन्य संगठनों को बूथ और यूथ दोनों की मजबूती पर काम करने और उनको मजबूत करने के भी निर्देश दिए।संघ ने बीजेपी समेत सभी आनुषंगिक संगठनों को आपसी मतभेद को संवाद के जरिये दूर करने की सलाह दी।संघ ने सभी को एकमत और एकजुट होकर लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने के निर्देश दिएं।
संघ की बीजेपी को सलाह,योगी मॉडल पर ही आगे बढ़ें!
संघ-संगठन और सरकार की समन्वय बैठक में ये तय हुआ है कि बीजेपी यूपी में सीएम योगी की नीतियों पर ही आगे बढ़ेगी।अवैध घुसपैठ,कब्जा कर मस्जिद- मजार बनाने और लव जिहाद के ख़िलाफ़ सख्ती जारी रखने के योगी मॉडल को और धार देने की जरूरत है।दलित वोटर्स की नाराज़गी दूर करने और महिलाओं तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में तेजी लाने पर भी सहमति बनी है।आनुषंगिक संगठनों से तालमेल बेहतर करने और काशी-अयोध्या समेत प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों में प्रगति पर आगे बढ़ने का फैसला लिया गया है।
संघ की सरकार को नसीहत,नीतियों में और धार लाने की आवश्यकता…
संघ-संगठन और सरकार के दो चरणों में संपन्न हुई समन्वय बैठक में सीएम योगी की नीतियों की सराहना की गई है।संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले एवं सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र योगी मॉडल पर ही आगे बढ़ने के निर्देश दिएं।बैठक के पहले चरण में संघ ने संगठन के सभी आनुषंगिक इकाइयों के साथ बैठक कर उनसे सरकार का फीडबैक लिया।विश्वहिंदू परिषद और हिन्दू जागरण मंच की तरफ से लव जिहाद और धर्मांतरण पर कुछ सवाल भी हुएं लेकिन संघ ने ये स्पष्ट कर दिया कि सीएम योगी की नीतियों पर ही बीजेपी यूपी में लोकसभा चुनाव में जाएगी।हालांकि संघ ने विश्वहिंदू परिषद और बजरंगदल को आश्वस्त किया कि इस कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगे।सरकार से भी इन मुद्दों पर धार तेज करने की नसीहत दी गई है।संघ की तरफ से आनुषंगिक संगठनों को ये निर्देश दिया गया कि वो सरकार की नीतियों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच लेकर जाएं।साथ ही सरकार के साथ बेहतर तालमेल रखें।संघ ने बीजेपी और अन्य संगठनों को बूथ और यूथ दोनों की मजबूती पर काम करने और उनको मजबूत करने के भी निर्देश दिए।संघ ने बीजेपी समेत सभी आनुषंगिक संगठनों को आपसी मतभेद को संवाद के जरिये दूर करने की सलाह दी।संघ ने सभी को एकमत और एकजुट होकर लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने के निर्देश दिएं।