
- मौत पर पिता ने उठाए सवाल
- अलीगंज क्षेत्र स्थित CMS स्कूल में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। CMS अलीगंज ब्रांच में बुधवार को नौवीं के छात्र आतिफ सिद्दीकी की मौत के मामले में कॉलेज प्रशासन भले ही तरह-तरह की सफाई पेश करने में जुटा है, लेकिन खुर्रम नगर निवासी छात्र के पिता अनवर सिद्दीकी अपने बेटे की मौत पर संदेह जताया और कहा कि आतिफ स्वस्थ था अचानक यह सब कैसे हो गया।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की गहनता से छानबीन की जायेगी। सनद रहे कि खुर्रम नगर निवासी ज़मीन कारोबारी अनवर सिद्दीकी का बेटा आतिफ सिद्दीकी अलीगंज क्षेत्र स्थित CMS स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था। आतिफ रोज़ की तरह बुधवार को स्कूल गया और दोपहर को क्लास में अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन अस्पताल भेजा, लेकिन आतिफ की रास्ते में ही सांसें थम गई। पुलिस ने छात्र के पिता अनवर सिद्दीकी की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था यह सब अचानक कैसे हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।